विधायक ने कहा सत्ता सुख के लिए कांग्रेस में सिर फुटौवल

करनाल(विकास मेहला): कांग्रेस में गुटबाजी तेज़ हो गई है जहां एक तरफ संगठन को लेकर विधायक कांग्रेस के सीनियर लीडर से मिल रहे हैं और प्रदेश अध्यक्ष को हटाकर नए अध्यक्ष को बनाने के लिए अपनी बात रख रहे हैं।

कांग्रेस के साथ-साथ बीजेपी ने भी गुटबाजी पर हमला बोला है। पहले भी कांग्रेस में जब गुटबाजी हुई तो उसका नुकसान लोकसभा और हरियाणा के विधानसभा चुनावों में देखने को मिला। पर अब भी गुटबाजी में कांग्रेस चरम पर है।

नेता मिलकर बैठक कर रहे हैं और कुछ ऐसे विधायक भी हैं जो उस गुट के साथ ना मिलकर बिना नाम लिए ही उनके खिलाफ जमकर निशाना साध रहे हैं।

शमशेर सिंह गोगी ने कहा कि जो कांग्रेस के कुछ लोग हैं वो तो नहीं चाहते कि प्रदेश अध्यक्ष में बदलाव हो, और जो कांग्रेस के नहीं हैं अगर उनके मन में प्रदेश अध्यक्ष को हटाने को लेकर कोई बात हो तो हमें पता नहीं।

कांग्रेस को कमजोर करने के लिए कोई काम करेगा या कोई उसका साथ देगा, हाईकमान भी कभी उसका साथ नहीं देगा और जहां तक बात कुमारी शैलजा की है, उनको तो हटाने का सवाल ही पैदा नहीं होता।

कांग्रेस पार्टी कभी लोकदल पार्टी नहीं बनेगी, प्रदेश में अगर किसी का वर्चस्व हो कांग्रेस उस एक व्यक्ति के इशारे पर नहीं चलेगी।

Also Read हरियाणा: विजिलेंस की टीम ने 2 पुलिस कर्मियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों किया गिरफ्तार

नेताओं को लग रहा है कि आगे सत्ता में कांग्रेस आएगी और उसका सुख भोगने के लिए कुछ नेता फड़फड़ाते हैं, कांग्रेस के लिए नेताओं को वफादार रहना चाहिए ना कि किसी व्यक्ति विशेष।

लोग भूल जाते हैं वो आज किसकी वजह से हैं, नेताओं को धयान रखना चाहिए कि वो किसके कारण यहां तक पहुंचे जिसके चलते कांग्रेस मजबूत होगी।

उधर, गुटबाजी कांग्रेस में हुई तो इधर निशाना साधने का मौका बीजेपी को मिल गया, बीजेपी के सांसद कांग्रेस पर हमला बोलने लगे, राजकुमार चहर ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ फेसबुक और ट्विटर की पार्टी वो खुद देखें, उन्हें क्या करना है।

वहीं, संजय भाटिया ने भी आड़े हाथों कांग्रेस पर अपने बयान से हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस पहले अपने कर्मों से खत्म हुई है और अब वो अपनी अंतरकलह से खत्म हो जाएगी।

गुटबाजी के चलते पहले भी कांग्रेस को प्रदेश में नुकसान उठाना पड़ा है, ऐसे में अगर वक़्त रहते स्थिति को नहीं सम्भाला गया तो फिर से वही खमियाज़ा भुगतना पड़ेगा।

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *