हरियाणा: विजिलेंस की टीम ने 2 पुलिस कर्मियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों किया गिरफ्तार

चंडीगढ़: हरियाणा राज्य सतर्कता ब्यूरो ने अलग-अलग जगह कार्रवाई कर दो पुलिसकर्मियों को रिश्वत लेते हुए  रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने बताया कि सिरसा जिले के डबवाली सीआईए प्रभारी उप निरीक्षक अजय कुमार को शिकायतकर्ता सुखबीर सिंह से दो लाख रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफतार किया गया।

सुखबीर ने ब्यूरो में की गई शिकायत में कहा था कि उसके 75 वर्षीय पिता एनडीपीएस एक्ट के तहत 10 वर्ष की सजा काट रहे थे और पैरोल पर घर आए थे।

कोविड19 से संक्रमित होने पर वह पैरोल अवधि पूरी करने पर वापिस जेल नहीं जा पाए, जिस पर उनके विरूद्ध पैरोल एक्ट के तहत मामला बन गया, जिसमें गिरफ्तारी न करने के बदले आरोपी पुलिसकर्मी ने दो लाख रुपए की मांग की।

पिता जी को पनाह देने के जुर्म में आरोपी पुलिसकर्मी उसे भी गिरफ्तार करने की धमकी देने लगा। शिकायतकर्ता ने कहा कि आरोपी पुलिसकर्मी दो लाख रुपए के लिए बार बार फोन कर रहा था, जिसकी उसने रिकार्डिंग कर ली है।

ब्यूरो को शिकायत के साथ दे दी जिसके आधाार पर ब्यूरो ने पुलिसकर्मी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत ब्यूरो के हिसार थाने में मामला दर्ज कर उसे जाल बिछा कर रिश्वत की राशि के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *