संसद के शीतकालीन सत्र का दौर जारी है, मगर रोजाना दोनों सदनों की कार्यवाही विपक्ष के हंगामे के चलते बाधित हो रही है। आज भी लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही विपक्ष के हंगामे के बाद दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई। वहीं संसद के बाहर नेता विपक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में INDIA ब्लॉक के सांसदों ने मोदी-अडानी के कार्टून वाली तस्वीर छपे काले बैग लेकर किया जोरदार प्रदर्शन किया है।
Read Also: INDIA गुट के नेतृत्व को लेकर सियासी घमासान, अब संजय राउत ने दिया ये बयान
आपको बता दें, संसद के शीतकालीन सत्र में विपक्ष अडानी मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार को घेरते हुए नजर आ रहा है। इसी के चलते विपक्ष के नेताओं ने मंगलवार को भी संसद के बाहर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी किया है। नेता विपक्ष राहुल गांधी ने INDIA गठबंधन के इस प्रदर्शन का नेतृत्व किया, इस दौरान कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी भी केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन में मौजूद नजर आईं। विपक्ष के नेताओं ने PM मोदी के साथ गौतम अडानी के कार्टून वाले बैग लेकर ये विरोध प्रदर्शन किया है।
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा, “हम चाहते हैं कि सदन में हर दिन कामकाज हो। लेकिन किसी कारण से सरकार नहीं चाहती कि सदन चले। हम संसद के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं और चर्चा के लिए अंदर जा रहे हैं। हम कभी चर्चा से भागते नहीं हैं, लेकिन सरकार कोई न कोई बहाना करके सदन को स्थगित कर रही है।”
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मजाकिया अंदाज में कहा, “बैग पर मोदी-अडानी भाई-भाई लिखा है। यह काफी प्यारा है।” बता दें, विपक्ष कारोबारी गौतम अडानी के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए जेपीसी की मांग कर रहा है, जिन पर रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के आरोप में अमेरिकी अदालत में अभियोग लगाया गया था। अडानी समूह ने आरोपों से इनकार किया है।
Read Also: अगर आज बेंगलुरु ने दुनिया का ध्यान खींचा है, तो इसका श्रेय एसएम कृष्णा को जाता है: एचके पाटिल
संसद परिसर में विपक्ष के प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर कहा कि “INDIA गठबंधन की पार्टियां अडानी महाघोटाले पर चर्चा चाहती हैं, लेकिन मोदी सरकार लगातार इससे भाग रही है।आज INDIA गठबंधन के नेताओं ने मोदी सरकार की इस तानाशाही के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।”