चरखी दादरी(प्रदीप साहू): भाजपा सांसद अरविंद शर्मा द्वारा रोहतक में की गई टिप्पणी के विरोध में पंचायत खापें भी मैदान में उतर गई हैं।
जिलेभर की सर्वजातिय सर्वखापों ने सांसद के बयान की कड़े शब्दों में निंदा की। साथ ही निर्णय लिया कि इस मामले को लेकर जल्द ही प्रदेश भर सर्वखाप महापंचायत का आयोजन करके बड़ा फैसला लिया जाएगा। इसके अलावा भाजपा-जजपा नेताओं के कार्यक्रमों का बहिष्कार जारी रहेगा।
आपको बता दें, रोहतक में भाजपा सांसद अरविंद शर्मा द्वारा टिप्पणी की गई थी, जिसके विरोध में जिलेभर की सर्वखापों ने निंदा करते हुए रोष जताया।
दादरी के लाला लाजपतराय चौक पर आयोजित सर्वखापों के पदाधिकारी एकजुट हुए और मीटिंग कर विरोध जताया। इस दौरान फौगाट, सांगवान, सतगामा, श्योराण, पंवार सहित कई खापों के प्रतिनिधि पहुंचे।
खाप प्रतिनिधियों ने कहा कि प्रदेश की गठबंधन सरकार द्वारा हरियाणा में जात-पात व आपसी भाईचारा खराब करने का प्रयास किया जा रहा है।
कभी सीएम तो कभी सरकार के मंत्री जातिवाद व भाईचारा खराब करने के बयान दे रहे हैं। कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन को भटकाने के लिए सरकार के नेता ऐसा कर रहे हैं।
ऐसे में प्रदेश भर की पंचायत खापों को एकजुट होना चाहिए। इस मामले में सभी खापों से मिलकर बड़े स्तर पर महापंचायत का आयोजन किया जाएगा, जिसमें खापें बड़ा निर्णय लेंगी।
फौगाट खाप प्रधान बलवंत नंबरदार व सांगवान खाप सचिव नरसिंह डोहकी ने संयुक्त रूप से कहा कि सांसद अरविंद शर्मा ने रोहतक जाति विशेष पर आपसी भाईचारा खराब करने के उद्देश्य से टिप्पणी की है।
कभी सीएम तो कभी मंत्री टिप्पणी कर समाज को तोडऩे की कोशिश करते हुए किसान आंदोलन को भटकाने का प्रयास कर रहे हैं। अब प्रदेश भर की खापें एकजुट होकर बड़ा फैसला लेंगी और किसान आंदोलन को सफल बनाएंगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

