India-England ODI Series: कटक में रविवार को दूसरा मैच, रोहित और कोहली की फिटनेस पर रहेंगी निगाहें

India-England ODI Series: भारत और इंग्लैंड के बीच रविवार को ओडिशा के कटक में सीरीज का दूसरा वनडे मैच खेला जाएगा। इस मैच में निगाहें लंबे समय से रन बनाने के लिए जूझ रहे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और फिटनेस हासिल कर चुके स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की फॉर्म पर टिकी रहेगी।भारत ने नागपुर में खेले गए पहले वनडे में चार विकेट से जीत दर्ज करके तीन मैच की सीरीज में शुरुआती बढ़त हासिल की है। अब उसका लक्ष्य अपना विजय अभियान जारी रखकर सीरीज जीतना होगा।

Read also-Delhi Election: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया: दिल्ली ने ‘आप-दा’ को दी विदाई

कोहली दाएं घुटने में सूजन के कारण पहले मैच में नहीं खेल पाए थे लेकिन बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने पुष्टि की कि कोहली रविवार के मैच के लिए पूरी तरह से फिट और तैयार हैं।विराट कोहली शनिवार शाम को वैकल्पिक सत्र के दौरान नेट अभ्यास के लिए पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी थे। उन्होंने बिना किसी परेशानी के एक लगभग एक घंटे तक नेट्स पर बल्लेबाजी की।हालांकि भारतीय टीम के उप-कप्तान शुभमन गिल ने शुक्रवार को साफ किया था कि कोहली की चोट गंभीर नहीं है और वे दूसरे वनडे में खेलेंगे।

विराट कोहली का फिट होना भारत के लिए अच्छा संकेत हैं। हालांकि इससे अंतिम एकादश का चयन करने के लिए टीम प्रबंधन को माथापच्ची करनी पड़ेगी। पिछले मैच में कोहली की जगह श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल किया गया था और उन्होंने 36 गेंद पर 59 रन बनाकर टीम में अपनी जगह सुरक्षित कर ली थी।कोटक ने हालांकि ये नहीं बताया कि सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और पिछले मैच के अर्धशतक लगाने वाले श्रेयस अय्यर में से किसे अंतिम एकादश से बाहर किया जाएगा।कोटक ने कहा, ‘‘यह कप्तान (रोहित शर्मा) और कोच (गौतम गंभीर) का फैसला है। मैं इसका जवाब नहीं दे सकता।’

Read also-Delhi Election: कालकाजी से दिल्ली सीएम आतिशी जीतीं, BJP के रमेश बिधूड़ी को हराया

अगर पहले की बात होती तो कोहली को अय्यर की जगह टीम में शामिल किया जाता लेकिन अब पूरी संभावना है कि उन्हें पहले मैच में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाने वाले सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की जगह टीम में लिया जाएगा। ऐसे में रोहित के साथ गिल पारी की शुरुआत कर सकते हैं।कोहली अगर फिट होकर टीम में वापसी करते हैं तो उनकी फॉर्म पर नजर रहेगी क्योंकि वह पिछले कुछ समय से रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया के दौर में खराब प्रदर्शन के बाद कोहली ने दिल्ली की तरफ से एक रणजी मैच भी खेला लेकिन इस मैच में भी वे केवल छह रन ही बना पाए थे।कोहली ने वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है और वह इस प्रारूप में 14000 रन पूरे करने से केवल 94 रन दूर हैं। अगर वे ये उपलब्धि हासिल कर लेते हैं तो फिर वे सचिन तेंदुलकर (18,426) और कुमार संगकारा (14,234) के बाद इस मुकाम पर पहुंचने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे।कोहली की तरह कप्तान रोहित भी रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं। वे पहले वनडे में केवल दो रन बना पाए थे।

मुंबई के इस बल्लेबाज ने पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में 64 रन बनाने के बाद किसी भी प्रारूप में अर्धशतक नहीं लगाया है। अगर रोहित दूसरे वनडे में भी रन नहीं बना पाते हैं तो उनकी फॉर्म और भविष्य को लेकर आशंकाएं पैदा हो जाएंगी।भारत का गेंदबाजी आक्रमण अच्छा नजर आ रहा है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने वापसी के बाद अच्छा प्रदर्शन किया है और चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए ये भारत के लिए अच्छा संकेत है।पिछले मैच में पदार्पण करने वाले हर्षित राणा को इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट ने कड़ा सबक सिखाया था और वहेकाफी महंगे साबित हुए थे लेकिन उन्होंने  बेन डकेट और हैरी ब्रुक के कीमती विकेट लेकर अच्छी वापसी की थी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *