(रिया राय)– Semi Final- वर्ल्ड कप 2023 के लीग मुकाबलों का आखिरी दौर चल रहा है। जिसके तहत सेमीफाइनल में जाने के लिए चार में से तीन सीट पक्की हो गई है। सेमीफाइनल में सबसे पहले भारत ने अपना टिकट पक्का किया था। इसके बाद से साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल के लिए प्रवेश किया।
ऐसे में अब सभी क्रिकेट फैंस ये जानना चाह रहे हैं कि सेमीफाइनल में जाने वाली आखिरी टीम कौन सी होगी? विश्व कप 2023 सेमीफाइनल की चार में से तीन टीमें हुई फाइनल भारत, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया के बाद से कौन सी टीम जाएगी सेमीफाइनल के लिए किस टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाएं ज्यादा ?
वर्ल्ड कप 2023 में भारत और साउथ अफ्रीका के बाद ऑस्ट्रेलिया तीसरी टीम बनी है जिन्होंने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। पॉइंट्स टेबल पर उनका सफर दूसरे या तीसरे स्थान पर खत्म होगा और यही हाल साउथ अफ्रीका का होगा। ऐसे में इस बात की पुष्टि हो गई है कि दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीकी टीम आमने-सामने होगी । ये मैच 16 नवंबर को कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन मैदान पर खेला जाएगा।
अफगानिस्तान की टीम के पास सिर्फ एक मैच बचा है
ऐसे में अफगानिस्तान अगर एक ही मैच जीतती है तो उसके 10 अंक हो जाएंगे। अफगानिस्तान को ऐसे में बड़ी जीत दर्ज करनी होगी ताकि उसका नेट रन रेट न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के मुकाबले में बेहतर हो। अगर न्यूजीलैंड और पाकिस्तान अपना लास्ट मैच जीत जाती हैं तो ऐसी स्थिति में तीनों टीमों के 10 अंक होंगे और जिस टीम का रन रेट बेहतर होगा को क्वालीफाई कर जाएगी।
Read also- अहमदाबाद में 10 नवंबर को अफगानिस्तान से भिड़ेगा दक्षिण अफ्रीका
अफगानिस्तान के सेमीफाइनल के लिए समीकरण
अफगानिस्तान अगर एक भी मैच नहीं जीतती है तो उसके उम्मीद करनी होगी कि न्यूजीलैंड और पाकिस्तान अपने-अपने आखिरी मैच में बड़े अंतर से हारें। ऐसे में इन तीनों ही टीमों के अंक समान होंगे और अफगानिस्तान बेहतर रन रेट के आधार पर क्वालीफाई कर सकती है। अफगानिस्तान अभी अंक तालिका में छठे स्थान पर है और टीम ने जिस तरह से प्रदर्शन किया है, उससे उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद काफी अधिक है।
पाकिस्तान सेमीफाइनल के लिए कैसे करेगी प्रवेश
अगर न्यूजीलैंड अपना आखिरी मैच श्रीलंका से जीत जाती है तो फिर पाकिस्तान को सेमीफाइनल में एंट्री के लिए इंग्लैंड के खिलाफ बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी। अगर कीवी टीम श्रीलंका पर बड़ी जीत दर्ज कर लेती है तो फिर पाक को इंग्लैंड के खिलाफ और विशाल अंतर से मैच जीतना होगा। इसके साथ ही पाकिस्तान को यह भी दुआ करनी होगी कि अफगानिस्तान अपने बाकी बचे दो मुकाबलों में से कम से कम एक मुकाबला गंवा दे और उसका नेट रन रेट पाकिस्तान से कम ही रहे।
न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल के लिए ये होगा समीकरण
न्यूजीलैंड के 8 मैच में 8 अंक हैं। उसे आखिरी मैच श्रीलंका से खेलना है। लगातार चार हार के कारण न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए केवल जीत काफी है। न्यूजीलैंड अगर अपने आखिरी मुकाबले में श्रीलंका को हरा देता है और अफगानिस्तान भी अपना बचा हुआ मुकाबला हार जाए इसके बाद इंग्लैंड पाकिस्तान को हरा दे। फिर 10 अंक के साथ न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा। नेट रन रेट पर भी बात नहीं आएगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

