(अजय पाल)INDIA Alliance Meeting Mumbai: विपक्षी गठबंधन INDIA की तीसरी बैठक मुंबई में आज से शुरू होने जा रही है.मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में होने वाली दो दिन की बैठक को लेकर सभी तैयारी पूरी हो चुकी है तय कार्यक्रम के अनुसार गठबंधन से जुड़े सभी नेता 31 अगस्त को शाम 6 बजे तक मुंबई पहुंच जाएंगे. शाम 6 बजे से अतिथियों को स्वागत किया जाएगा और साढ़े 6 बजे सभी नेता अनौपचारिक बैठक करेंगे. इसके बाद से गठबंधन के लोगो, संयोजक और सीटों को लेकर चर्चा होगी ।
31 अगस्त और 1 सितंबर को होगी मीटिंग-मुंबई के चौराहे पर लगे तमाम विपक्षी नेताओं के बड़े पोस्टर और होर्डिंग्स इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक की ग्रैंड तैयारियों को बयां कर रहे है।एयरपोर्ट के पास स्थित पांच सितारा ग्रैंड हयात होटल में भव्य आयोजन की तैयारी की गयी है । तैयारियों का जायजा लेने प्रमुख नेताओं का दौरा जारी है। इसी होटल में 31 अगस्त और 1 सितंबर के दिन दो दिवसीय बैठक होगी।
Read also-पीएम मोदी ने स्कूली बच्चों संग खास अंदाज में मनाया रक्षाबंधन का त्योहार, देखें तस्वीरें
28 दलों के नेता शामिल होंगे –मुंबई में होने वाली बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, अखिलेश यादव, उद्धव ठाकरे, पंजाब के सीएम भगवंत मान समेत 28 दलों के नेता शामिल होंगे. मुंबई में होने वाली इस बैठक में संयोजक के नाम का भी ऐलान किया जा सकता है. ऐसे में इस बैठक को गठबंधन के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है. बता दें कि विपक्षी गठबंधन की ओर से शिरोमणि अकाली दल को भी न्योता दिया गया है. हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो सका है कि अकाली दल इस बैठक में जाएगा या नहीं।