अलीगढ़, (जितेंद्र कुमार): अलीगढ़ से गृह क्लेश के बाद आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। यहां एक परिवार में भाभी और देवर के बीच तकरार के बाद दोनों ने अपनी जान लेने की कोशिश की। जानकारी के मुताबिक, देवर ने नशीला पदार्थ खाकर जान देने की कोशिश की तो वहीं दूसरी तरफ भाभी ने खुद को खत्म करने के लिए फांसी के फंदे का सहारा लेने का फैसला किया। वहीं अब इस पूरे मामले को लेकर इलाके में हड़कंप मच गया है। Aligarh News Hindi,
दरअसल, यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ़ तहसील अतरौली के थाना पालीमुकीमपुर क्षेत्र के गांव सालारपुर का है जहां देवर-भाभी के बीच तकरार के बाद देवर ने कीटनाशक दवा खा ली, जबकि भाभी ने साड़ी के फंदे पर लटक कर अपनी जान दे दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल की जांच की और वहां से सबूत जुटाए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना पाकर मायके पक्ष के लोग भी मौके पर आ गए, जिन्होंने जमकर हंगामा किया। Aligarh News Hindi,
वहीं घटना के बाद से ससुराल पक्ष के लोग फरार हो गए। थाना दादों क्षेत्र के गांव राजमऊ कसेर निवासी तेजवीर सिंह ने अपनी पुत्री राजमाला (22) का विवाह एक वर्ष पूर्व थाना पालीमुकीमपुर क्षेत्र के गांव सालारपुर निवासी दिलखुश जाटव के साथ की थी। गुरुवार की दोपहर सूरज (17) और उसकी भाभी राजमाला में खाना बनाने को लेकर कहासुनी हो गई थी। जिस पर देवर ने घर में रखी कीटनाशक दवा पी लिया। जिससे उसकी तबीयत खराब हो गई। यह देख परिजन आनन-फानन में किशोर को अतरौली के एक निजी डाक्टर के यहां उपचार के लिए ले गए। जहां उपचार के बाद युवक पूरी तरह से स्वस्थ हो गया। Aligarh News Hindi,
रात में घर पहुंचने पर गुस्साए पति दिलखुश ने पत्नी राजमाला की पिटाई कर दी। पिटाई के बाद विवाहिता सोने के लिए छत पर चली गई। जबकि बाकी के परिवार वाले मकान में नीचे ही सो गए। पति द्वारा पिटाई करने से आहत विवाहिता ने रात्रि के दौरान छत पर पड़ी टीन सेट के पाइप में साड़ी का फंदा बनाकर उस पर लटक गई। जिससे विवाहिता की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मायके पक्ष से आए लोगों ने मौके पर हंगामा खड़ा कर दिया। जिन्हें पुलिस ने कार्रवाई करने का भरोसा देते हुए शांत किया। पुलिस ने घटनास्थल से फॉरेंसिक टीम के द्वारा साक्ष्य एकत्रित भी कराएं हैं। Aligarh News Hindi,
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Watch live Tv
Aligarh News Hindi,
