संसद में हुआ जोरदार हंगामा, DMK सांसद परिसीमन के विरोध में नारे लिखी हुई टी-शर्ट पहनकर सदन में पहुंचे

DMK MP News: डीएमके सांसद आज नारे लिखी टी-शर्ट पहनकर संसद में पहुंचे, जिस पर आसन और सत्तापक्ष के सदस्यों ने संसदीय गरिमा का हवाला देते हुए आपत्ति जताई और फिर हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही कई बार के स्थगन के बाद दिनभर के लिए स्थगित कर दी गयी।वही हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही भी पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गयी।

Read Also: नल को लेकर हुए विवाद में दो भाइयों ने एक-दूसरे पर चलाई गोली, एक की मौत

दरअसल डीएमके सांसद दक्षिणी राज्यों में परिसीमन का विरोध कर रहे है।डीएमके सदस्यों के इस मुद्दे पर नारे लिखी हुई टी-शर्ट पहन कर सदन में आये इस पर विरोध बढ़ गया।तमिलनाडु की सत्तारूढ़ पार्टी डीएमके की मांग है कि जनसंख्या के आधार पर परिसीमन नहीं होना चाहिए क्योंकि इससे उन प्रदेशों को लोकसभा सीटों के मामले में नुकसान होगा जिन्होंने प्रभावी ढंग से जनसंख्या नियंत्रण किया है।डीएमके सांसदों के नारे लिखी टी-शर्ट पहने होने के कारण लोकसभा में  सदन की कार्यवाही पहले दोपहर 12 बजे तक, फिर अपराह्ल दो बजे तक और इसके बाद दिन भर के लिए स्थगित कर दी गयी।

Read also- CM रेखा गुप्ता से आतिशी का सवाल, महिलाओं को 2500 रुपये मासिक मानदेय कब मिलेगा?

इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने डीएमके सांसदो को लोकसभा की मर्यादा की याद दिलाई।सत्तापक्ष के कुछ सांसदों ने भी विपक्ष के टी-शर्ट विरोध पर आपत्ति दर्ज कराई।लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नारे वाली टीशर्ट में हंगामा कर रहे डीएमके सांसदो से कहा कि सदन मर्यादा और गरिमा से चलता है।इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि नियम संख्या 349 आपको पढ़ना चाहिए। इसमें सदन की प्रतिष्ठा बनाये रखने के लिए कैसा व्यवहार कियाजाना चाहिए और कैसा आचरण होना चाहिए,इस बारे में लिखा हुआ है। अगरआप टी-शर्ट पहन कर यहां आएंगे, नारे लगाते आएंगे, नारे लिखकर आएंगे तो सदन की कार्यवाही नहीं चलेगी।

ओम बिरला,लोकसभा अध्यक्ष- वही सदन के बाहर भी डीएमके सांसदों ने विरोध प्रदर्शन किया। विपक्ष के सांसदों ने आरोप लगाया कि किसान और अन्य मुद्दों पर विपक्ष के मुद्दों को देखते हुए सत्ता पक्ष की ओर से सदन की कार्रवाही नहीं चलने दी गई वही सत्ता पक्ष ने गतिरोध के लिए विपक्ष को जिम्मेदार हटाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *