राज्यसभा में जोरदार हंगामा, मल्लिकार्जुन खरगे और नेता सदन जेपी नड्डा के बीच हुई जोरदार बहस

Mallikarjun Kharge News:

Mallikarjun Kharge News: राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आज ऐसा कुछ बोल दिया जिससे भारी बवाल हो गया।पूरा विवाद तब हुआ जब उपसभापति की ओर से खरगे को बोलने की अनुमति नही मिली।इस पर खरगे भड़क गए।नाराज़ खरगे ने कहा कि यहां तानाशाही चल रही है। इस पर चेयर की ओर से उन्हें फिर टोका गया तो खरगे ने कहा कि क्या-क्या ठोकना है, हम ठीक से ठोकेंगे।सरकार को ठोकेंगे।

Read also-Sports News: पूर्व टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल बोले- मेरा सपना टेबल टेनिस के लिए ट्रेनिंग सेंटर बनाना है

सदन में नेता विपक्ष खरगे ने बयान दिया तो नेता सदन जेपी नड्डा ने फौरन मोर्चा संभाल लिया।जेपी नड्डा ने खरगे के बयान को चेयर का अपमान बताया।जेपी नड्डा ने कहा कि नेता विपक्ष ने इस तरह की भाषा इस्तेमाल किया।यह बेहद निंदनीय है।चेयर के प्रति जिस शब्द का इस्तेमाल किया गया है, वो अस्वीकार्य है। वो माफी योग्य नहीं है। फिर भी LoP को माफी मांगनी चाहिए और अपने शब्दों को वापस लेना चाहिए।

Read also-पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक होने से मची सनसनी, बलूच लिबरेशन आर्मी ने 400 यात्रियों को बनाया बंधक

सदन में बवाल होने के बाद मल्लिकार्जुन खरगे ने चेयर से खेद जताया।खरगे ने कहा,मैं माफी चाहता हूं। मैंने आपके लिए नहीं बोला, सरकार के लिए बोला है ।खरगे द्वारा माफी मांगने को नेता सदन ने सराहनीय बताया।जेपी नड्डा ने ये भी कहा कि उन्होंने सरकार के बारे में जिस शब्दावली का इस्तेमाल किया है, वो भी निंदनीय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *