Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार एक बार फिर ताजा विवाद में आ गई है और इस बार वजह बना है समोसा।दरअसल सीआईडी के एक कार्यक्रम में लाए गए समोसे अतिथियों के बजाय स्टाफ को परोसे जाने के मामले में सीआईडी ने जांच पूरी कर ली है।सीआईडी के मुताबिक तालमेल की कमी के कारण ऐसा हुआ है। इसे बड़ी चूक माना है, जिसके कारण प्रमुख अतिथियों तक समोसा नही पहुंचाया नहीं जा सका।
Read also- Pollution: दिल्ली में जहरीली हुई हवा, सांसों पर मंडराया संकट, AAP ने शुरु की ये पहल..
जानकारी के मुताबिक 21 अक्तूबर को सीआईडी मुख्यालय में समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू गए थे। उनके अलावा कई VIP मेहमान और प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे।बताया जा रहा है कि 5 स्टार होटल से समोसे और केक के तीन डिब्बे मुख्यमंत्री और प्रमुख अतिथियों के लिए लाए गए थे लेकिन ये डब्बे वहां नहीं पहुंचे। सीआईडी ने अपने कार्यक्रम में हुई इस चूक को गंभीर घटना माना और जांच शुरू कर दी।
Read Also: दिल का साइज बढ़ना बन सकता है खतरा, कहीं आप भी तो इसके शिकार नहीं ?
समोसे विवाद के बीच दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से जब समोसे विवाद से जुड़ा सवाल पूछा गया तो मुख्यमंत्री ने सफाई देते हुए इसे विरोधियों का नया कारनामा बता दिया।वही मामला मुख्यमंत्री से जुड़ा था ऐसे में विपक्ष ने इस मामले को लेकर कांग्रेस पर हमला बोल दिया पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस घटना को लेकर कई सवाल उठा दिए।बहरहाल हिमाचल प्रदेश में सामने आये समोसे विवाद के इस घटनाक्रम ने हर किसी को हैरान कर दिया है।