Pollution in Delhi: प्रदूषण पर लगाम कसने के लिए संघर्ष कर रही दिल्ली सरकार धूल प्रदूषण से निपटने के लिए तीन धुंध स्प्रे ड्रोन किराए पर लेने के लिए तैयार है। ये ड्रोन दोहरा काम करेंगे, क्योंकि वे प्रमुख प्रदूषकों पर वास्तविक समय डेटा भी एकत्र करेंगे।दिल्ली सरकार ने बढ़ते प्रदूषण से निपटने के लिए तीन ड्रोन किराए पर लेने की तैयारी कर ली है।ये तीनों ड्रोन धूल से निपटने में सहायक होंगे। इसके अलाव इन ड्रोन की सहायता से रीयल टाइम डेटा भी इकट्ठा किया जा सकेगा।
Read Also: दिल का साइज बढ़ना बन सकता है खतरा, कहीं आप भी तो इसके शिकार नहीं ?
वायु प्रदूषण कम होगा.. पानी का छिड़काव करने और हवा की गुणवत्ता में सुधार के लिए ड्रोन को ज्यादा प्रदूषण वाले 13 इलाकों में उड़ाया जाएगा।ड्रोन की सहायता से छिड़काव के जरिए धूल को उड़ने से रोकने की कोशिश की जाएगी। इससे वायु प्रदूषण तो कम होगा ही लोगों की सेहत के लिए खतरनाक होती जा रही हवा में भी सुधार होगा।हर एक ड्रोन में 17-लीटर का टैंक है और ये 15 मिनट में एक एकड़ एरिया में पानी का छिड़काव कर सकते हैं। इनके बोर्ड पर हाई-रिज़ॉल्यूशन वाले कैमरों से इकट्ठा किया गया डेटा भी डिस्प्ले होगा।
Read Also: BJP की नायब सरकार ने अपने संकल्प पत्र के दो प्रमुख वादों को किया पूरा
15 दिनों के लिए लागू होगी ये सेवा- ये ड्रोन कहां कहां उड़ेंगे, ये सब पहले से ही तय कर लिया जाएगा जिससे समय की बर्बादी न हो और जल्द से जल्द प्रदूषण पर काबू हो पाए।ड्रोन का डिफेंस सिस्टम टेंपरेचर, ह्यूमिडिटी, प्रेसर, ओजोन, नाइट्रस ऑक्साइड, कार्बन मोनोऑक्साइड, सल्फर डाइऑक्साइड, पीएम 10 और पीएम 2.5 को नाप सकेगा।इस पायलट प्रोजेक्ट को 15 दिनों के लिए पहले 15 दिनों के लिए लागू किया जाएगा। अगर इससे अच्छे नतीजे सामने आते हैं तो इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है।