Jammu and Kashmir News: जम्मू कश्मीर के उप-मुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने शनिवार को राजौरी जिले के बधाल गांव का दौरा किया जहां दो महीने से भी कम समय में रहस्यमयी हालाल में 16 लोगों की मौत हो चुकी है।उप-मुख्यमंत्री ने दुख में डूबे परिवारों से मिलकर उन्हें जांच कराने का भरोसा दिया। परवारों से मिलने के बाद उन्होंने कहा, ‘‘ये गांव, जम्मू कश्मीर और देश के लिए एक बड़ी त्रासदी है। कोई भी सरकार नहीं चाहेगी कि ऐसी हालात में लोगों की मौत हो।’’
Read also-दिल्ली-NCR में दिखा कोहरे का कहर, विजिबिलिटी हुई जीरो… 41 ट्रेन हुई लेट
राजौरी के कोटरंका उप-मंडल के बधाल गांव में पिछले साल दिसंबर से अब तक तीन परिवारों के सोलह लोगों की मौत हो चुकी है और इनमें से सात लोगों की मौत रविवार से अब तक हुई है।अधिकारियों ने पीड़ित परिवारों के तीन घरों को सील कर दिया है और उनके 21 करीबी रिश्तेदारों को कड़ी निगरानी में रखने के लिए सरकारी आवास में ट्रांसफर किया गया है।उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस द्वारा गठित विशेष जांच दल मौतों के पीछे के कारणों की जांच कर रहा है।
Read also-Mumbai News: सैफ अली खान पर हमला करने वाला बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार
उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री व्यक्तिगत रूप से हालात पर नजर रख रहे हैं और ये पता लगाने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं कि ये मौतें स्वभाविक कारणों से हुई हैं या नहीं।’’उन्होंने कहा, ‘‘प्रभावित परिवारों को मुआवजे दे दिया गया है।’’
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter