Corona Havoc: नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में आए 12 हजार से अधिक केस

Corona Havoc News : नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में आए ......... | live

Corona Havoc: भारत में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक दिन की राहत के बाद एक बार फिर से 12 हजार से अधिक मामले सामने आए है। 23.4 फीसदी के उछाल के साथ देश में कुल कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 81,687 पहुंच गई है। लगातार कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए विशेषज्ञओं ने चेतावनी दी है कि, कोविड से बचने के लिए हर आदमी को सावधानी बरतनी होगी और सभी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए।

24 घंटे में आए 12 हजार से अधिक मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए बुधवार के ताजा आंकड़ो के मुताबिक, भारत में बीते 24 घंटों में कोविड-19 के 12249 नए मामलें सामने आए है, वहीं इस दौरान 13 लोगों की मौत भी दर्ज की गई है। हालांकि इस बीच 9,862 लोग ठीक होकर घर भी गए हैं। बता दें कि, ताजा आंकड़ो के आने के बाद देश में अब कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 81,687 हो गई है।

 

Read Also – Reduce Weight: बिना मेहनत किए ऐसे कम होगा वजन, किचन में छुपा है इसका राज

 

21 जून को कोरोना मामलों में मिली थी राहत

आपको बता दें कि, जून महीने की शुरुआत से ही लगातार कोरोना वायरस संक्रमण से संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा दर्ज किया जा रहा है। हालांकि, बीते दिन ने मामलों में थोड़ी कमी देखने को मिली थी। बता दें कि, 21 जून को जारी किए गए आंकड़ो के मुताबिक, 24 घंटों में 9,923 नए मामलें सामने आए थे। वहीं 22 जून के आकंड़ों के अनुसार एक बार फिर से कोविड के केस 23.4 फीसदी का उछाल देखने को मिला।

दिल्ली में एक दिन में 1300 से अधिक केस

मालूम हो कि, कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से डराने वाले मामलें सामने आ रहे हैं। बता दें कि, पिछले 24 घंटों में यहां 1383 नए केस सामने आए हैं, जबकि एक मरीज की मौत हुई है। वहीं राजधानी में कोरोना संक्रमण दर पहले से घटकर 7.22% हो गई है। वहीं अगर बात करें दिल्ली में कुल एक्टिव केसों की तो इस समय यहां 5595 मामलें सक्रिय है। हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि, घबराने वाली कोई बात नहीं है, क्योंकि अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या अभी भी कम है।

नोएडा में पिछले 6 दिनों में दोगुना हुए कोविड मरीज

वहीं अगर बात करें दिल्ली से सटे नोएडा की तो यहां कोरोना संक्रमित रोगियों में लगातार इजाफा हो रहा है। नोएडा में पिछले 6 दिनों में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में दो गुना बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। यहां बीते 24 घंटे में कोरोना के 125 नए मरीज मिले हैं, इसी के साथ अब राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 606 हो गई है जोकि, स्वास्थ्य विभाग के चिंता का कारण बनी हुई है।

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *