दिल्ली-NCR में होगी बारिश या गर्मी-उमस से बढ़ेगी परेशानी,सामने आया IMD का ताजा अपडेट

(अजय पाल)Weather Update Delhi NCR: दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से भीष्ण गर्मी पड रही है। और इसके चलते उमस भरी गर्मी का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बृहस्पतिवार को भी सुबह दिल्ली-एनसीआर के लोगों को उमस और गर्मी का सामना करना पड़ा। रक्षाबंधन त्योहार के साथ दफ्तर और अन्य काम से घरों से निकले लोग पसीने से तर नजर आए।भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, आने वाले  चार दिनों तक इसी तरह का मौसम बना रहेगा। इसका मतलब गर्मी और उमस से जल्द राहत नहीं मिलने वाली है। लोगों को फिलहाल पसीने वाली गर्मी से रूबरू होना पड़ेगा।

Read Also-पीएम चेहरे के लिए ‘इंडिया’ के पास कई विकल्प,एनडीए के पास क्या है: उद्धव

अगले सप्ताह की शुरुआत भी होगी उमस से -वहीं मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर के आसमान में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे और बारिश होने के आसार बिल्कुल भी नहीं हैं।गर्मी और उमस का दौर इसी तरह चलता रहा है। इसके साथ ही आईएमडी की ओर से यह भी पूर्वानुमान जताया गया है कि आगामी सोमवार और मंगलवार को आसमान में बादलों का डेरा तो रहेगा, लेकिन बारिश होने की कोई संभावना नहीं है।

वायु प्रदूषण भी कर रहा लोगों को परेशान – बारिश के थमने के चलते दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। बुधवार को दिल्ली का एक्यूआइ 154 रहा। इसके अलावा, नोएडा में 144, ग्रेटर नोएडा में 224 और गाजियाबाद में 155 एक्यूआइ दर्ज किया गया। वहीं, दिल्ली से सटे हरियाणा के जिलों फरीदाबाद में एक्यूआइ 119 तो गुरुग्राम में 178 दर्ज किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *