6 पैक एब्स बनाने के ये आसान तरीके आपकी पर्सनालिटी को बनाएंगे आकर्षित

Six pack exercise at home, 6 पैक एब्स बनाने के ये आसान तरीके आपकी ............

हर रोज हम आपको लाइफस्टाइल में कोई न कोई जबरजस्त असरदार औऱ आसान से टिप्स बताते है महिलाओं से जुड़ी तमाम कारगर उपाय भी बताए है तो इसी कड़ी में आज हम युवाओं की पर्सनालिटी को ध्यान में रखते हुए खास सोल्युशन बताने जा रहें हैं आज कल पर्सनालिटी को आकर्षक बनाने के लिए 6 पैक एब्स का चलन खूब नजर आ रहा हैं हर कोई इसके लिए जिम ज्वाइन करता है औऱ तमाम तरह  के उपायों को भी आजमाता है लेकिन 6 पैक वाली पर्सनालिटी नहीं हो पाती है 6 Pack एब्स के लिए अपनाए ये आसान से टिप्स…                                                Six pack exercise at home

शानदार एब्स पाने के लिए आपको रेक्टस एब्डोमिनस 6 पैक मसल्स और एक्सटर्नल ऑब्लिक्स पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। एक्सटर्नल ऑब्लिक्स वो हिस्सा होता है, जो एब्स के साइड में ‘V’ शेप की शुरुआत करती है। एब्स वर्कआउट में सभी कोर मसल्स पर काम करना होता है। साथ ही किसी भी तरह की एब्स वर्कआउट की शुरुआत से पहले एक बार जिम ट्रेनर या कोच की सलाह जरूर ले।

सिर्फ पेट की मसल्स पर काम करके एब्स नहीं बनाए जा सकते हैं। इसलिए आपको पूरा बॉडी फैट कम करने वाला वर्कआउट भी करना चाहिए।

कम से कम 6 हफ्तों तक पेट की सभी मसल्स की एक्सरसाइज करें।

Read also:दिल्ली में मेयर पद के उम्मीदवारों के नाम का हुआ ऐलान ,जानिए किसके बीच होगा मुकाबला

हर बार एब्स वर्कआउट की शुरुआत एंटी-मूवमेंट से करें।

इसके बाद हाई टेंशन मूवमेंट, सिंगल-लिम्ब मूवमेंट और डायरेक्ट एब मूवमेंट कर सकते हैं।

फिटनेस ट्रेनर और कोच के मुताबिक, 6 पैक एब्स पाने के लिए वर्कआउट का यही तरीका होना चाहिए।

 

Six pack exercise at home

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *