IPL 2023: बीती रात शुभन गिल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का IPL ट्रॉफी जीतने का सपना तोड़ दिया। 2023 के आखिरी लीग मैच से पहले मुंबई ने हैदराबाद को हरा दिया था। अब प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बैंगलोर को हर हाल में गुजरात के खिलाफ मैच जीतना था, लेकिन वे ऐसा नहीं कर सके और टूर्नामेंट से बाहर हो गए।
आरबीसी के खिलाफ गुजरात की जीत के हीरो रहे शुभन गिल। गिल ने सिर्फ 52 गेंदों में 5 चौकों और 8 छक्कों की बदौलत नाबाद 104 रनों की पारी खेली और एक बार फिर विराट कोहली का खिताब जीतने के का सपना तोड़ दिया। आरसीबी की इस हार के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर शुभन गिल को जमकर गालियां दी।
आरसीबी ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 5 विकेट पर 197 रन बनाए थे। बैंगलोर के लिए विराट कोहली ने 51 गेंदों में नाबाद 101 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 13 चौके और एक छक्का निकला। वहीं फाफ ने 19 गेंदों में 28 रन बनाए। इसके अलावा ग्ले मैक्सवेल 11, दिनेश कार्तिक 00 और महिपाल लोमरोर एक रन बनाकर आउट हुए।
Read also –G20 के लिए जम्मू-कश्मीर हुआ तैयार, जाने क्या कुछ रहेगा खास !
इसके बाद 198 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरती गुजरात लिए शुभन गिल ने 52 गेंदों में 104 की शानदार मैच विनिंग पारी खेली। इस दौरान गिल ने 5 चौके और छक्के लगाए। इसके अलावा विजय शंकर ने 35 गेंदों में 53 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। शंकर ने सात चौके और 2 छक्के जड़े। IPL 2023
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
