प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 मई को राजस्थान के सिरोही में जनसभा को संबोधित करेंगे

(अजय पाल) –पीएम मोदी 10 मई को राजस्थान के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी का राजस्थान दौरा ऐसे समय में हो रहा है। जब कर्नाटक में 10 मई को मतदान कराया जाएगा। बहराल प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक चुनाव में पूरी ताकत झोंक दी है।आठ माह बाद पीएम मोदी का यह राजस्थान में पांचवा दौरा करेंगे। पीएम मोदी की राजस्थान यात्रा को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर है।

राजस्थान दौरे पर पीएम मोदी राजस्थान की जनता को रेलवे, हाईवे और मेडिकल से जुड़ी कई बड़ी सौगातें दें सकते है। इसी के साथ बीजेपी की जनसभा को संबोधित करते हुए चुनावी अभियान को आगे बढ़ाएंगे। प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद पीएम मोदी पहली बार श्रीनाथ जी की पवित्र नगरी नाथुद्रारा में भगवान श्रीनाथ जी के दर्शन करेगे।तथा मंदिर में पहुंचकर विशेष पूजा अर्चना करेंगे।

श्रीनाथजी दर्शन से शुरू होगा दौरा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष  ने कहा पीएम मोदी सबसे पहले श्रीनाथ जी मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके बाद वे प्रदेश के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास करेगे। इसके बाद पीएम मोदी माउंटआबू स्थित ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय औरआबू रोड पर जनसभा को संबोधित करेंगे।

Read also:-श्रद्धा वालकर हत्याकांड: साकेत कोर्ट ने आफताब के खिलाफ हत्या और अन्य धाराओं में आरोप किया तय

पीएम आबू रोड की जनता से किया गए वायदे को पूरा करेंगे
आपको बता दे  कि कुछ समय पहले पीएम मोदी रात्रि के समय आबू रोड पहुंचे थे। रात्रि 10 बजने के बाद साउड सिस्टम बंद कर दिया गया था।और पीएम मोदी ने भाषण देने  से मना कर दिया था । उस  समय प्रधानमंत्री ने यहां की जनता से फिर आने का वादा किया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *