उपराष्ट्रपति की नकल करने पर टीएमसी सांसद की सफाई, बोले- ‘मिमिक्री करना एक कला, नहीं था ठेस पहुंचाने का इरादा’

(अजय पाल)Kalyan Banerjee On Mimicry Row: देश के उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के चेयरमैन जगदीप धनखड़ की नकल उतारने का विवाद बढ़ता ही जा रहा है। हालांकि मिमिक्री करने वाले तृणमूल कांग्रेस  के सांसद कल्याण बनर्जी अपनी गलती मानने को तैयार नहीं है उन्होंने सफाई देते हुए कहा मेरा किसी को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था।

टीएमसी सांसदों ने राष्ट्रपति को वरिष्ठ बताते हुए कहा कि मैं उनका बहुत सम्मान करता हू। पता नहीं क्यों इसे वे अपने ऊपर ले रहे है। कल्याण बनर्जी ने इस मामले में मिमिक्री को अपनी कला बताते हुए कहा कि PM नरेंद्र मोदी ने भी पहले ऐसा ही संसद में किया है. उन्होंने यह भी कहा कि वह जगदीप धनखड़ का बहुत सम्मान करते हैं।

Read also-कोविड मामलों में बढ़ोतरी के बीच स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया ने समीक्षा बैठक की

मिमिक्री तो एक  कला है –  मिमिक्री के जरिए जगदीप धनखड़ का मजाक बनाने का बचाव करते हुए कल्याण बनर्जी ने कहा मिमिक्री तो एक कला है। इसे किसी के अपमान से जोड़कर नहीं देखना चाहिए। पींएम मोदी ने भी लोकसभा में मिमिक्री की थी। मैं इसका वीडिय़ो भी दिखा सकता हूं।बनर्जी ने  कहा 2014 और 2019  में पीएम मोदी  ने ऐसा किय़ा था मेरे मामले को इतना गंभीर क्यों लिया गया ?

जानिए क्या था मामला ? संसद सुरक्षा में चूक की घटना को लेकर सोमवार को विपक्षी सांसदों ने दोनों सदनों में हंगामा किया था।जिसके बाद लोकसभा व राज्यसभा से 78 विपक्षी सदस्यों को निलंबित कर दिया गया। इससे पहले 14 सांसदों को निलंबित किया जा चुका है। आज 49 और सांसद पर कार्यवाही हुई। अब तक 141 विपक्षी सदस्यों को निलंबित किया जा चुका है।

दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया केस –राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री पर चौतरफा फंसे टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी के खिलाफ केस दर्ज किया है।डिफेंस कॉलोनी थाने में अभिषेक नाम के एक वकील ने शिकायत दर्ज कराई।प्राप्त जानकारी के अनुसार अभिषेक  ने  राष्ट्रपति के अपमान का दावा कर तृणमूल सांसद के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *