जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद एक बार फिर घाटी में धीरे-धीरे पर्यटकों की वापसी हो रही है। इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी, जिनमें से ज्यादातर पर्यटक थे। इस हमले ने जम्मू कश्मीर के पर्यटन उद्योग को गहरा झटका दिया था।गुलमर्ग के खूबसूरत शहर में पर्यटक एक बार फिर नाचते, सेल्फी लेते और प्राकृतिक खूबसूरती का मजा उठाते नजर आ रहे हैं।
Read also- UP: हापुड़ पुलिस मुठभेड़ में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का शार्प शूटर ढेर
दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची केबल कार सेवा गोंडोला राइड के लिए उत्सुक पर्यटकों की लंबी लाइनें लग रही हैं, जो इसके मनमोहक नजारों का अनुभव करने के लिए उत्सुक हैं।पर्यटकों का कहना है कि सुरक्षा के कड़े उपायों की वजह से डर का माहौल नहीं है और वे दूसरों से भी कश्मीर की खूबसूरती वादियों में आने की अपील कर रहे हैं।मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को केंद्र शासित प्रदेश में पर्यटन को फिर से शुरू करने की कोशिशों के तहत गुलमर्ग में अपने मंत्रियों और शीर्ष अधिकारियों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता की।बैठक के बाद मुख्यमंत्री को पर्यटकों के साथ गर्मजोशी से बातचीत करते हुए और उनके साथ तस्वीरें खिंचवाते देखा गया।
Read also-यूपी में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना, वाराणसी में दो लोग हुए कोविड संक्रमित
मोहम्मद आफताब, गुलमर्ग में गुजरात से आये पर्यटक: हम लोग गांधीनगर गुजरात से आएं हैं यहां पर कश्मीर घूमने के लिए। हमको यहां पर बहुत ही बढ़िया मजा इतना खूबसूरत नजारा देखने को मिला आज तक ऐसा देखने को नहीं मिला। हम बच्चों को भी लेकर आएं हैं।