हरियाणा के करनाल में हुआ दुखद हादसा राइस मिल की 3 मंजिला इमारत गिरने से दबे कई मजदूर ,रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

(अजय पाल) हरियाणा के करनाल में मंगलवार दुखद हादसा हुआ । राइस मिल की तीन मंजिला इमारत का एक हिस्सा भरभराकर गिर गया। इमारत के गिरने से राइस मिल के लेबर क्वार्टर में सो रहे लगभग 150 मजदूर मलबे में दब गए। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो चुकी है। वही लगभग 20 लोग जख्मी बताए जा रहे है। 100 से जादा लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया गया है। कई और लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है।रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

मंगलवार को हुआ यह हादसा
आपको बता दे कि करनाल जिले के तरावड़ी में शिव शक्ति राइस मिल में मंगलवार सुबह 3 बजे यह दुखद हादसा हुआ। राइज मिल की इमारत में बने लेबर क्वार्टर का एक हिस्सा गिर गया। यहां पर मजदूर रात को इमारत के अंदर ही सोते थे । जिस समय यह हादसा हुआ उस समय मजदूर अंदर ही सोए हुए थे । घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस, फायर ब्रिगेड, व एंबुलेंस की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गयी।घायलों को कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कालेज भर्ती कराया गया है ।

Read also –महाराष्ट्र में उध्दव के बाद पवार को भी लगेगा झटका! अजीत पवार समेत NCP के 30 विधायक बीजेपी में होंगे शामिल ?

157  मजदूर राइस मिल में करते थे काम

बताया जा रहा है शिव शक्ति राइस मिल में लगभग 157  मजदूर काम करते है। हादसे के समय अधिकतर मजदूर सोए हुए थे। मलबा हटाने का काम जारी है ।रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा होने के बाद ही पता चल सकेगा कि कितने मजदूर हादसे के दौरान मलबे में दब गए थे।

करनाल के एसडीएम ने  जानकारी देते हुए बताया कि घायलों  को एक एक लाख रुपए व मृतकों को 8- 8 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *