Train Accident in Mathura : सूरतगढ़ पावर प्लांट के लिए कोयला ले जा रही एक मालगाड़ी के 25 डिब्बे बुधवार को यहां वृंदावन के निकट पटरी से उतर गए। आगरा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि पटरी से उतरने के कारण तीन रेल लाइनों पर यातायात बाधित हुआ। ट्रेन आगरा से दिल्ली जा रही थी।
आगरा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि सूरतगढ़ विद्युत संयंत्र (राजस्थान) में कोयला ले जा रही ट्रेन के 25 डिब्बों को वृंदावन यार्ड के बाद आगे बढ़ाया गया। हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।ट्रेन का कोयला चारों तरफ फैल गया है. रास्ता क्लियर करने का काम किया जा रहा है. बचाव दल मौके पर पहुंच गया है. इसमें इंजन सहित 59 कोच लगे हुए थे. मिली जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना दिल्ली-मुंबई लाइन पर हुई है.
Read also- Weather Update: दिल्ली- एनसीआर में बारिश को लेकर जारी हुआ येलो अलर्ट, फिर जमकर बरसेंगे बदरा
डिवीजनल रेलवे मैनेजर तेज प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि आगरा डिवीजन के डिवीजनल रेलवे मैनेजर तेज प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि पटरी से उतरने की वजह से तीन रेलवे लाइनों पर यातायात बाधित हुआ।आगे कहा कि राजस्थान के सूरतगढ़ पावर प्लांट के लिए कोयला ले जा रही ट्रेन के 25 डिब्बे वृंदावन यार्ड के बाद पटरी से उतर गए। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।जब उनसे पूछा गया कि क्या इसमें किसी साजिश का एंगल है तो उन्होंने कहा कि इसकी अभी जांच की जा रही है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

