Train Derail in Jharkhand : झारखंड के बोकारो में तुपकाडीह स्टेशन के निकट एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसके कारण ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई। एक अधिकारी ने गुरुवार को ये जानकारी दी।दक्षिण पूर्वी रेलवे के आद्रा डिवीजन के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) सुमित नरूला ने बताया, “स्टील ले जा रही एक मालगाड़ी के दो डिब्बे बुधवार रात करीब नौ बजे बोकारो जिले के तुपकाडीह स्टेशन के निकट पटरी से उतर गए। हमने 14 एक्सप्रेस ट्रेनों समेत 15 ट्रेनों का मार्ग बदल दिया है।”
Read Also: World Pharmacist Day: क्या है इस दिन को मनाने के पीछे का उद्देश्य ?
स्टेशन पर मची अफरातफरी- उन्होंने बताया कि मालगाड़ी बोकारो स्टिल संयंत्र से इस्पात लेकर जा रही थी और तुपकाडीह एवं बोकारो स्टेशनों के बीच मुख्य लाइन पर उसके दो डिब्बे पटरी से उतर गये।उनके अनुसार ये घटना तुपकाडीह स्टेशन के उत्तरी केबिन यार्ड के पास हुई और इससे बोकारो-गोमो खंड पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है।नरूला ने कहा, “प्रभावित लाइनों में से एक को ठीक कर लिया गया है, जबकि सुचारू आवाजाही के लिए दूसरी लाइन का काम चल रहा है।”
Read Also: J&K Elections: दूसरे फेज की वोटिंग में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं महिलाएं
कानपुर में टला बड़ा हादशा- उत्तर प्रदेश के कानपुर में रविवार को रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेंडर रखा हुआ मिला।प्रेमपुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर पांच किलो का गैस सिलेंडर रखा हुआ था।सिलेंडर को कानपुर से प्रयागराज जा रही मालगाड़ी के लोको पायलट और सहायक लोको पायलट ने देखा।लोको पायलट ने जैसे ही ट्रैक पर सिलेंडर रखा देखा तो इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए।अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और जांच की जा रही है।