प्रधानमंत्री और लोकसभा अध्यक्ष के नेतृत्व में सांसदों ने पंडित मदन मोहन मालवीय और अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती पर संसद भवन के केन्द्रीय कक्ष में दी श्रद्धांजलि

प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी और लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला के नेतृत्व मे सांसदों ने आज पंडित मदन मोहन मालवीय और पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर संसद भवन के केन्द्रीय कक्ष मे उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। पुष्पांजलि अर्पित करने वाले अन्य गण्यमान्य व्यक्तियों में कई केन्द्रीय मंत्री, संसद सदस्य, पूर्व सांसद और अन्य विशिष्टजन शामिल रहे। लोक सभा और राज्य सभा के महासचिव उत्पल कुमार सिंह और पी.सी. मादी ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले विशिष्टजोनों को लोक सभा सचिवालय द्वारा हिन्दी और अंग्रेजी में प्रकाशित पंडित मदन मोहन मालवीय और अटल बिहारी वाजपेयी के जीवनवृत्त वाली पुस्तिकाएं भेंट की गईं।

देश के प्रति की गई असाधारण सेवा के सम्मानस्वरूप संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में 19 दिसम्बर 1957 और 12 फरवरी 2019 को पंडित मदन मोहन मालवीय और अटल बिहारी वाजपेयी के चित्रों का अनावरण किया गया था। भारत के राष्ट्रपति ने पंडित मदन मोहन मालवीय (मरणेपरांत) और अटल बिहारी वाजपेयी को 2015 मे सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न ‘ से अलंकृत किया था। इससे पहले, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नई दिल्ली में सदैव अटल समाधि पर अटल बिहारी वाजपेयी को पुष्पांजलि अर्पित की।

देश भर के युवा प्रतिभागियों ने पंडित मदन मोहन मालवीय और अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी

देश भर से चुने गए युवा प्रतिभागियों ने शिक्षा मंत्रालय तथा युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, भारत सरकार के समन्वय से पंडित मदन मोहन मालवीय और अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी और चयनित प्रतिभागियों ने पंडित मदन मोहन मालवीय और अटल बिहारी वाजपेयी के प्रति सम्मान भाव से अपने विचार व्यक्त किए।

स्पीकर ओम बिरला ने युवा प्रतिभागियों को सम्बोधित किया

इस अवसर पर लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने युवा प्रतिभागियों को सम्बोधित किया। पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के अवसर पर ओम बिरला ने सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सुशासन दिवस जन प्रतिनिधियों को निष्ठापूर्वक अपने दायित्व का निर्वहन करने की प्रेरणा देता है, नागरिकों को सजग बनाता है, और शासन की जवाबदेही सुनिश्चित करता है। संसदीय परम्पराओं को समृद्ध बनाने में अटल जी की अतुलनीय भूमिका का उल्लेख करते हुए ओम बिरला ने कहा कि विविध विषयों पर अटल जी की मुखरता, आत्मविश्वास, और वक्तव्य कौशल अद्भुत था।

देश को मजबूत और विकसित बनाने के प्रति अटल जी के समर्पण और उनकी पहलों के विषय में ओम बिरला ने कहा की अटल जी के नेतृत्व से लाखों भारतीयों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा। ओम बिरला ने अटल जी को प्रतिष्ठित सांसद, सक्षम प्रशासक, सफल लेखक, प्रबल वक्त वक्ता और महान व्यक्तित्व के रूप में याद करते हुए श्रद्धांजलि की।

शासन की जवाबदेही और पारदर्शिता सुनिश्चित करने में अटल जी के कार्यों का उल्लेख करते हुए स्पीकर बिरला ने कहा कि उनके नेतृत्व में देश ने विभिन्न क्षेत्रों में अभूतपूर्व प्रगति की। परमाणु शक्ति से लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर विकास, दूरसंचार क्रांति, प्रशासनिक सुधार, ग्रामीण विकास तक, हर क्षेत्र में अटल जी के विजन और निर्णायक नेतृत्व के कारण देश ने अभूतपूर्व उन्नति की। कारगिल युद्ध में अटल जी की अद्भुत निर्णय क्षमता और नेतृत्व को याद करते हुए ओम बिरला ने अटल जी के राष्ट्र के प्रति समर्पण को नमन किया।

Read also: अटल बिहारी जयंती: देश को अटल रखने वाले उस शख्सियत की खास छवि, हर दिल में आज भी है मौजूद

महामना पं. मदन मोहन मालवीय जी की 161वीं जयंती पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ओम बिरला ने भारत की शिक्षा प्रणाली में महामना के योगदान और भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में उनकी प्रमुख भूमिका के लिए उनको याद किया। स्पीकर बिरला ने महामना को प्रसिद्ध विद्वान, शिक्षा सुधारक, सम्मानित राजनेता और समाज सुधारक बताया और उनके जीवन से सभी युवाओं को प्रेरणा लेने का आह्वान किया।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *