इंडिगो के परिचालन संकट से यात्रियों की मुश्किलें, अगरतला से पांच उड़ानें स्थगित

Tripura Indigo Crisis News, indigo latest news, indigo flight status, indigo crisis update, indigo crisis news, delhi airport flight status

 Tripura Indigo Crisis News : परिचालन संकट से जूझ रही घरेलू एयरलाइन इंडिगो के यात्रियों को लगातार आठवें दिन भी परेशानी का सामना करना पड़ा। इंडिगो ने मंगलवार को अगरतला से पांच निर्धारित उड़ानें रद्द कर दीं।राहुल भाटिया द्वारा नियंत्रित ये एयरलाइन 90 से ज्यादा घरेलू और 40 से अधिक विदेशी गंतव्यों के लिए प्रतिदिन 2,200 से अधिक उड़ानें संचालित करती है। Tripura Indigo Crisis News Tripura Indigo Crisis News Tripura Indigo Crisis News

Read also-Gurugram Accident News : प्रॉपर्टी डीलर की थार ने कार को पीछे से टक्कर मारी, आरोपी गिरफ्तार

हवाई अड्डे के निदेशक केएम नेहरा ने बताया कि इंडिगो ने आज अगरतला से पांच उड़ानें रद्द कर दीं। शेष छह उड़ानें निर्धारित समय के अनुसार संचालित की जा रही हैं।उन्होंने कहा कि (Tripura Indigo Crisis News ) एअर इंडिया एक्सप्रेस और अकासा अपनी उड़ानें निर्धारित समय के अनुसार संचालित कर रही हैं।अगरतला स्थित एमबीबी हवाई अड्डा पूर्वोत्तर का दूसरा सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है

Read also-नागर विमानन मंत्री का बयान, यात्रियों के लिए परेशानी बर्दाश्त नहीं, इंडिगो के खिलाफ होगी कार्रवाई

जहां से प्रतिदिन करीब 15 उड़ानें लगभग 3,000 यात्रियों को ले जाती हैं।इस रुकावट से न केवल घूमने-फिरने वाले यात्री प्रभावित हुए, बल्कि त्रिपुरा, पड़ोसी उत्तर-पूर्वी राज्यों और बांग्लादेश के वे लोग भी प्रभावित हुए जो मेडिकल अपॉइंटमेंट, इमरजेंसी या पहले से तय कामों के लिए यात्रा कर रहे थे। एयरपोर्ट पर रोज़ाना 4,500 से 5,000 लोगों की आवाजाही होती है, ऐसे में अचानक फ्लाइट्स रुकने से अफरा-तफरी और बढ़ गई। Tripura Indigo Crisis News 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *