Tripura News: त्रिपुरा के खोवाई जिले में पुलिस ने छह बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया है। ये लोग राज्य से ट्रेन के जरिए दूसरी जगह जाने की कोशिश कर रहे थे। इन सभी घुसपैठियों को शनिवार को अदालत में पेश किया गया।
Read Also: Punjab: मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल और हरभजन सिंह ईटीओ ने अमेरिका से निकाले गए अवैध भारतीय प्रवासियों के दूसरे जत्थे से मुलाकात की
इस घटना ने सनसनीखेज मोड़ तब ले लिया जब स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि कुछ BSF कर्मियों ने 70,000 रुपये के बदले इन बांग्लादेशी घुसपैठियों को सीमा में दाखिल होने में मदद की। हालांकि, पुलिस ने इस दावे का खंडन करते हुए कहा कि बीएसएफ ने वास्तव में घुसपैठियों को हिरासत में लेने में मदद की थी।
इन बांग्लादेशी घुसपैठियों को शुक्रवार को उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब कुछ सतर्क स्थानीय युवकों के एक समूह को बांग्लादेशी नागरिकों को ले जा रहे एक ऑटो-रिक्शा पर संदेह हुआ।
Read Also: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कटरा में श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय के 10वें दीक्षांत समारोह को किया संबोधित
पुलिस अधिकारी के मुताबिक गिरफ्तार किए गए बांग्लादेश नागरिकों में तीन महिलाएं, एक पुरुष, एक नाबालिग बच्ची और एक बच्चा शामिल है। गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान रेजाउल शेख, सुखी बेगम, नासिर बेगम, सरबिया बेगम, लाबोनी एक्टर और अब्बा बक्कर सिद्दीकी नाम के बच्चे के रूप में की गई है। Tripura News
News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
