Trump Gaza Plan: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सोमवार को अमेरिका की उस योजना को मंजूरी दे दी, जिसके तहत गाजा पट्टी में सुरक्षा व्यवस्था बहाल करने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय स्थिरीकरण बल (आईएसएफ) भेजा जाएगा।इसका मकसद युद्ध से तबाह हो चुके इलाकों में शांति और सुरक्षा कायम करना और साथ ही भविष्य में एक स्वतंत्र फिलिस्तीनी राज्य के गठन की संभावना भी खोलना है।मतदान के दौरान 13 देशों ने प्रस्ताव के पक्ष में वोट किया, जबकि रूस और चीन ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया, लेकिन उन्होंने इसका विरोध भी नहीं किया, जिससे ये प्रस्ताव पारित हो गया।Trump Gaza Plan
Read also- बस्तर में नक्सली छोड़ पूर्व माओवादियों ने खोले ‘कैफे, CM साय ने कहा- आशा, प्रगति और शांति का प्रतीक
अमेरिका और उसके सहयोगी देशों को आशंका थी कि रूस इस पर वीटो लगा सकता है।ये फैसला इजराइल और हमास के बीच दो साल तक चले संघर्ष और मौजूदा युद्धविराम के बाद गाजा के भविष्य की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।कई अरब और मुस्लिम देशों ने कहा है कि अगर यूएन की अनुमति मिलेगी तो वे इस अंतरराष्ट्रीय स्थिरीकरण बल में सैनिक भेजने पर विचार करेंगे।Trump Gaza Plan Trump Gaza Plan
Read also- Delhi Air Pollution : दिल्ली में वायु गुणवत्ता फिर ‘बेहद खराब’, एक्यूआई 344 पर पहुंचा
अमेरिका का ये प्रस्ताव राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की 20 सूत्रीय युद्धविराम योजना से जुड़ा है।इस योजना के तहत: एक शांति बोर्ड बनाया जाएगा, जो फिलहाल अभी बना हुआ नहीं है। इस बोर्ड का नेतृत्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप करेंगे।अंतरराष्ट्रीय स्थिरीकरण बल को सीमाओं की निगरानी, सुरक्षा सुनिश्चित करने और क्षेत्र को हथियारों से मुक्त करने का अधिकार दिया जाएगा। ये व्यवस्था 2027 के अंत तक वैध रहेगी।Trump Gaza Plan Trump Gaza Plan
