Assam Encroachers Attack: असम के कामरूप जिले में गुरुवार को कथित तौर पर अतिक्रमण करने वालों को हटाने के दौरान भीड़ ने पुलिसकर्मियों और अधिकारियों पर हमला कर दिया।भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने गोली चलायी जिसमें दो प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई।अधिकारी ने दावा किया कि भीड़ के हमले में कई अधिकारी और सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गए जिसके बाद पुलिस को गोलियां चलानी पड़ीं।
Read also-CM केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा फैसला
पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला- उन्होंने बताया कि सोनापुर अंचल कार्यालय और पुलिस की टीम जिले के कोचुटोली गांव में बंगाली भाषी मुस्लिम ग्रामीणों से जमीन खाली कराने गई थी।उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को पहले भी यहां से हटाया गया था, लेकिन वो यहां फिर आ गए।अधिकारी ने बताया कि महिलाओं समेत ग्रामीणों ने अधिकारियों और पुलिसकर्मियों पर धारदार हथियारों, लाठियों और पत्थरों से हमला कर दिया, जिससे एक मजिस्ट्रेट और 20 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो गए।
Read also-सच्चे भारतीय कभी देश के दुश्मनों का साथ नहीं देंगे – उपराष्ट्रपति
पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त- उन्होंने बताया कि घटना में पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया।उन्होंने बताया कि पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए गोली चलानी पड़ी। गोलीबारी में दो अतिक्रमणकारी घायल हो गए और उन्हें सोनापुर जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई।
50 से ज्यादा लोग हुए घायल- उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान जुबाहिर अली और हैदर अली के रूप में हुई है।सोनापुर के सर्किल अधिकारी नितुल खटानियार, पुलिस उपायुक्त (पूर्व) मृणाल डेका और सोनापुर पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी हीरक ज्योति सैकिया भी घायलों में शामिल हैं।प्रत्यक्षदर्शी ने दावा किया कि 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया है।अधिकारी ने बताया कि फिलहाल हालात कंट्रोल में है, लेकिन पूरे इलाके में तनाव है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
