PM मोदी ने देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो को दिखाई हरी झंडी,फिर छात्राओं के साथ की यात्रा

PM Modi flags off the country's first underwater metro,

Underwater Metro- PM मोदी ने बुधवार यानी आज  पश्चिम बंगाल के कोलकाता में मेट्रो के अंडरवाटर सेक्शन का उद्घाटन किया और फिर  उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने अंडरवाटर मेट्रो(Underwater Metro) यात्रा भी की। ये देश में अपनी तरह की पहली अंडरवाटर मेट्रो है। मोदी ने बुधवार को कोलकाता मेट्रो के ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर के हावड़ा मैदान से एस्प्लेनेड सेक्शन का उद्घाटन किया।ये भारत में पानी के नीचे चलने वाली पहली मेट्रो सेवा है, जिसे इंजीनियरिंग का चमत्कार माना जाता है।

मेट्रो की सवारी के दौरान पीएम मोदी ने कई स्टूडेंट्स और मेट्रो अधिकारियों से बातचीत भी की।हावड़ा मैदान से एस्प्लेनेड सेक्शन तक बनी ये परिवहन सुरंग देश में किसी बड़ी नदी के नीचे बनी पहली इस तरह की पहली टनल है। इसमें ‘हावड़ा मेट्रो स्टेशन’ देश में सबसे गहराई में मौजूद मेट्रो स्टेशन होगा।

Read also- BJP-I.N.D.I.A: अलग-अलग पारिवारों का गठबंधन है विपक्षी गुट इंडिया-बिप्लब कुमार देब

पश्चिम बंगाल में हुगली नदी कोलकाता और हावड़ा शहर के बीच बहती है। दोनों शहरों को जोड़ने के लिए इस अंडरवाटर टनल का निर्माण किया गया है। येदेश की इंजीनियरिंग क्षमता का शानदार उदाहरण है।उम्मीद है कि मेट्रो ट्रेन से नदी के नीचे से 520 मीटर की दूरी को केवल 45 सेकंड में पार कर लिया जाएगा। इससे लोग कम समय में बिना ट्रैफिक जाम में फंसे अपना सफर पूरा कर सकेंगे।

इससे कोलकाता की कनेक्टिविटी बेहतर होगी। हावड़ा मैदान और एस्प्लेनेड के बीच 4.8 किमी की दूरी तक फैला ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर का ये महत्वपूर्ण सेक्शन है।इस सेक्शन का काम पूरा होने पर आईटी हब साल्ट लेक सेक्टर फाइव जैसे प्रमुख इलाके हावड़ा और सियालदह रेलवे जंक्शन से जुड़ जाएंगे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *