Union Budget 2024: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन केंद्र में नई एनडीए सरकार का पहला बजट लाने की तैयारी में हैं। जम्मू के छात्रों को इस बजट से काफी उम्मीदें हैं। उनकी मांगों में स्कूल-कॉलेज में स्किल डेवलपमेंट और बुनियादी ढांचे पर ध्यान देने से लेकर रुरल इलाकों में बेहतर शिक्षा देना तक शामिल है।
Read Also: Uttarakhand: टिहरी में लैंडस्लाइड से ऋषिकेश-रुद्रप्रयाग रास्ता बंद, IMD ने दी चेतावनी
छात्रों की परेशानी का मुख्य मुद्दा पेपर लीक है। इसने प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने वाले लाखों छात्रों पर असर डाला है। वे चाहते हैं कि सरकार इस समस्या का ठोस समाधान निकाले। कुछ छात्रों का कहना है कि समाज के सभी वर्गों के लिए अच्छी क्वालिटी की किफायती की शिक्षा का मौका मिलना चाहिए। जम्मू के छात्र उम्मीद कर रहे हैं कि उनकी आवाज सुनी जाएगी और शिक्षा में बेहतर बुनियादी ढांचे को केंद्रीय बजट में शामिल किया जाएगा।
Read Also: Jammu Kashmir: कुलगाम में मुठभेड़ में चार आतंकी ढेर, दो जवान शहीद
सिविल सेवा उम्मीदवार मोहित टिक्कू ने कहा कि किसी भी सोसायटी को अपलिफ्ट करने के लिए जो तीन चीजें होती है, वहीं चीजें स्टूडेंट को अपलिफ्ट करने के लिए होती है। जिसमें हेल्थ, एजुकेशन और एम्प्लॉयमेंट आता है। एजुकेशन का जो बजट होता है वो दो से चार परसेंट के बीच में रहता है। पब्लिक एजुकेशन जो है हमारी उसकी हालात जो है दिन पे दिन गिर रही है क्योंकि हमारी सरकार उसको फंड नहीं कर रही है और प्राइवेट एजुकेशन इतनी महंगी हो रही है कि आम इंसान के हाथ से बाहर निकलती जा रही है। सरकार को उस पर भी ध्यान देना चाहिए और सबसे बड़ी बात आज के समय में जो मैं देख रहा हूं जिससे छात्रों का मोरल डाउन हो रहा है, वो है पेपर लीक।
