Union Budget 2025-26: आगामी केंद्रीय बजट से उत्तर प्रदेश में बरेली के गहना व्यापारियों को कई उम्मीदें हैं। वे खास कर सोने-चांदी के गहनों पर जीएसटी कम करने की मांग कर रहे हैं। टैक्स से जुड़ी उनकी और भी मांगें हैं।
Read Also: केजरीवाल का EC को जवाब… ‘जहरीले’ पानी को बताया राजनीतिक साजिश!
बता दें, कुछ गहना व्यापारी आय कर स्लैब में बदलाव की भी मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि इससे ग्राहकों और व्यापारियों- दोनों को फायदा होगा। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को बजट पेश करेंगी। वैश्विक मंदी और घरेलू आर्थिक मजबूती के बीच बजट के दिलचस्प होने के आसार हैं।
Read Also: महाकुंभ में फंसे लोगों को मिलने चाहिए- भोजन, वस्त्र और दवा… अखिलेश यादव ने योगी सरकार से की मांग
गहना व्यापारियों का कहना है कि साथ ही ये भी कहा कि इनकम टैक्स का स्लैब बढ़ना चाहिए, जिससे हमको टैक्स की छूट मिले तो हमारी बचत ज्यादा निकलकर आए। कम से कम 8-10 लाख की तो छूट होनी ही चाहिए और बाकी तो रोज सर्राफे में रेट बढ़ रहे हैं। तो सर्राफे का व्यवसाय तो धीरे धीरे कम ही हो रहा है। लोग इंवेस्टमेंट कम ही कर पा रहे हैं। बचत नहीं निकल पाएगी तो आदमी और ज्यादा ढीला पड़ जाएगा। उन्होंने कहा कि पूरी उम्मीद है इस बार टैक्स रिलीफ होगा। जो स्लैब है उसको निश्चित ही सरकार बढ़ाएगी और मध्यम वर्ग को विशेष रूप से इस बार सहूलियतें बढ़ाई जाएंगी। इससे निश्चित ही जनता को लाभ मिलेगा।