UP Mahakumbh: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महाकुंभ में फंसे लोगों के लिए योगी सरकार से मदद की मांग की है। उन्होंने कहा है कि सरकार को इन लोगों को भोजन, वस्त्र और दवाएं उपलब्ध करानी चाहिए।
Read Also: चुनाव से पहले वरिष्ठ नेताओं ने किया मतदान, मोबाइल पोस्टल बैलेट का किया इस्तेमाल
बता दें, समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार से महाकुंभ में फंसे श्रद्धालुओं को राहत देने के लिए भोजन, कपड़े, चिकित्सा और वाहनों में ईंधन देने की मांग की है। सपा प्रमुख ने शुक्रवार यानी की आज 31 जनवरी को अपने आधिकारिक ‘एक्स’ खाते पर एक पोस्ट में यूपी सरकार को महाकुंभ में फंसे लोगों को राहत देने के लिए व्यवस्था संबंधित सुझाव देते हुए कहा कि भोजन-पानी के लिए दिन-रात ढाबे खोलने और भंडारों की व्यवस्था करने की अपील की जाए।
Read Also: स्नैचिंग की घटनाओं पर लगाम, दिल्ली पुलिस ने 2 अपराधियों को किया गिरफ्तार
अखिलेश यादव ने इस पोस्ट में कहा कि प्रदेश भर से मेडिकल और पैरामेडिकल कर्मचारियों को स्वयं सेवी लोगों के दुपहिया वाहनों से दूरस्थ क्षेत्रों में फंसे लोगों तक पहुंचाने की व्यवस्था होनी चाहिए। महाकुंभ के आसपास और राज्य भर में मीलों तक फंसे वाहनों को डीजल और पेट्रोल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। दवाई की दुकानों को 24 घंटे खुले रहने की अनुमति दी जाए।