कई देशों में अचानक से बढ़े कोरोना के मामलों ने भारत सरकार की भी चिंता बढ़ा दी है। एक तरफ जहां चीन में कोरोना से हाहाकार मचा है। वहीं कई अन्य देशों में भी कोरोना संक्रमण मामले तेजी से बढ़े हैं। यह सब देखते हुए भारत सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है। इसी कड़ी में केंद्रीय स्वास्थ् मंत्री मनसुख मांडविया ने समीक्षा बैठक की है। बैठक में राज्यों से जीनोम सिक्वेंसिंग कराने पर जोर दिया गया है।
इस बैठक में स्वास्थ्य, आयुष, फार्मास्यूटिकल्स और जैव प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव शामिल रहे है। इसके अलावा भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के महानिदेशक राजीव बहल नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वीके पाल और टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह के अध्यक्ष एनएल अरोड़ा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे है। इसके साथ ही कई राज्यों के प्रतिनिधि भी इस बैठक में शामिल हुए हैं।
बता दें हाल के दिनों में चीन के अलावा अमेरिका,जापान, कोरिया और ब्राजील में कोविड-19 संक्रमण के केस तेजी से बढ़े हैं। इसे लेकर केंद्र सरकार भी अलर्ट मोड में आ गई है और सभी राज्यों को सतर्क रहने के लिए आगाह किया है।
Read also: तवांग झड़प पर संसद में हुए हंगामे को देख, BJP ने जताई नाराजगी
वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की कोविड पर बैठक के बाद नीति आयोग के स्वास्थ्य सदस्य डॉ वीके पॉल ने कहा है कि अगर आप भीड़भाड़ वाली जगह, घर के अंदर या बाहर हैं तो मास्क का इस्तेमाल करें। यह कॉमरेडिटी वाले या अधिक आयु वाले लोगों के लिए और भी महत्वपूर्ण है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

