कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने अमित शाह को लेकर कही ये बात,जानें क्या कुछ कहा

Sandeep Dikshit

Sandeep Dikshit on Amit Shah:कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह के इस दावे को काल्पनिक बताते हुए खारिज कर दिया कि नेहरू ने 1962 के चीनी आक्रमण के दौरान असम और अरुणाचल को ‘बाय-बाय’ कहा था।नई दिल्ली में पीटीआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता कि उन्हें इस तरह की एकदम बेकार जानकारी कहां से मिलती है।

मैं बीजेपी को बहुत विनम्रता से बताना चाहता हूं कि बड़ी संख्या में सेना के अधिकारी, बड़ी संख्या में लद्दाख के लोग, उनके अपने संसद सदस्य इसके बिल्कुल विपरीत तथ्य बता रहे हैं। इसलिए, मुझे लगता है कि ये उन्हें तय करना है कि वो सच बोल रहे हैं या पार्टी की तरफ से दी जा रही काल्पनिक बातें।”

अमित शाह ने मंगलवार को कहा था कि लोग ये कबी नहीं भूलेंगे कि कैसे पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने 1962 के चीनी आक्रमण के दौरान असम और अरुणाचल प्रदेश को अलविदा कह दिया था।

Read also-छत्तीसगढ़ शराब घोटाले की शिकायत SC से खारिज होने के बाद कांग्रेस ने ED को क्यों घेरा ?-जानिए

संदीप दीक्षित, नेता, कांग्रेस:

“मुझे नहीं पता कि उन्हें (अमित शाह) इस तरह की एकदम बेकार जानकारी कहां से मिलती है। मैं बीजेपी को बहुत विनम्रता से बताना चाहता हूं कि बड़ी संख्या में सेना के अधिकारी, बड़ी संख्या में लद्दाख के लोग, उनके अपने संसद सदस्य इसके बिल्कुल विपरीत तथ्य बता रहे हैं। इसलिए, मुझे लगता है कि ये उन्हें तय करना है कि वो सच बोल रहे हैं या पार्टी की तरफ से दी जा रही काल्पनिक बातें।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *