केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज तमिलनाडु के तक्कोलम में आयोजित केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल CISF की 56वीं स्थापना दिवस परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। यहां गृहमंत्री ने तमिल अस्मिता के मुद्दे पर तमिलनाडु सीएम स्टालिन पर बड़ा हमला बोला है।
Read Also: पीएम मोदी सिलवासा में सौगात देने के बाद सूरत खाद्य सुरक्षा संतृप्ति अभियान कार्यक्रम का करेंगे शुभारंभ
आपको बता दें, 15 दिन के भीतर जब दूसरी बार गृह मंत्री अमित शाह तमिलनाडु गए इस बार भी उन्होंने तमिलनाडु मुख्यमंत्री स्टालिन पर तमिल भाषा के मुद्दे को लेकर बड़ा हमला बोला है। आज मौका था सीआईएसएफ रेजिंग डे परेड का। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज तमिलनाडु के तक्कोलम में आयोजित केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल CISF की 56वीं स्थापना दिवस परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री डॉ. एल. मुरुगन और CISF के महानिदेशक श्री राजविंदर सिंह भट्टी भी मौजूद थे।
इस मौके पर सीधे तौर पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए गृहमंत्री अमित शाह का कहना था वे तमिलों की धरती पर आए हैं और तमिलनाडु के माननीय मुख्यमंत्री से अनुरोध करना चाहते हैं कि वे अन्य राज्यों से प्रेरणा लें जिन्होंने अपनी मूल भाषा में चिकित्सा और इंजीनियरिंग से संबंधित शिक्षा शुरू करने का प्रयास किया है।
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि मेरी हार्दिक इच्छा है कि यह राज्य भी जल्द से जल्द तमिल भाषा में चिकित्सा और इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम शुरू करे। इससे न केवल तमिल लोगों की जड़ें मजबूत होंगी बल्कि उन्हें क्षेत्रों में समान अवसर भी मिलेंगे। मुझे उम्मीद है कि माननीय मुख्यमंत्री इस विजन को पूरा करने के लिए कदम उठाएंगे। मैं 2 साल से इस विजन को व्यक्त कर रहा हूं लेकिन इसे साकार करने के लिए अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है। मुझे उम्मीद है कि माननीय मुख्यमंत्री इस पर विचार करेंगे और आगे बढ़ने के लिए आवश्यक उपायों को लागू करेंगे।
Read Also: BJP सांसद बांसुरी स्वराज ने दिल्ली करोल बाग में ‘जन औषधि केंद्र’ का किया दौरा
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि तमिलनाडु की संस्कृति ने अनेक प्रकार से भारत की संस्कृति को मजबूत करने का काम किया है।इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए तक्कोलम स्थित CISF क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र का नाम चोल वंश के महान योद्धा राजादित्य चोल के नाम पर रखने का निर्णय किया गया है, जो गौरव की बात है।
दरअसल तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने हाल ही में हिंदी भाषा के विरोध में बयान दिया था। गृहमंत्री ने इसी का जवाब दिया है।इससे पहले तमिल भाषा को ही लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने अपनी कोयंबटूर यात्रा में जो कि कुछ दिन पहले थी वहां भी सीएम स्टालिन पर बड़ा हमला बोला था।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
