केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने मणिपुर हिंसा को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए शांति की अपील की

प्रदीप कुमार – मणिपुर में मैतेई आरक्षण विवाद को लेकर बुधवार से भड़की हिंसा को शांत करने के लिए राज्य में सेना और अर्धसैनिक बल लगातार मुस्तैदी से जुटे हुए हैं,वहीं भारत-म्यांमार सीमा पर हवाई निगरानी भी की जा रही है। राज्य के हालात को देखते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने राज्य में NEET-PG के एग्जाम पोस्टपोन कर दिए हैं। जिन स्टूडेंट्स को मणिपुर सेंटर मिला है उनके एक्जाम बाद में होंगे। इस बीच मणिपुर हिंसा की आंच दिल्ली तक पहुँच गयी है।

दिल्ली नॉर्थ कैंपस में कूकी समुदाय के कुछ छात्रों ने दावा किया कि मैतेई समुदाय के छात्रों ने उन पर गुरुवार रात को हमला किया है। इधर मणिपुर की हिंसा पर केंद्र सरकार लगातार नजर बनाए हुए हैं। केंद्रीय कानून मंत्री और नॉर्थ ईस्ट के अरुणाचल प्रदेश से लोकसभा सांसद किरेन रिजिजू ने मणिपुर की हिंसा को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।रिजिजू ने कहा है कि इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सीधे निगरानी कर रहे हैं और सरकार की तरफ से जो भी जरूरी कदम उठाने चाहिए,वे सब कदम उठाए जा रहे हैं।

मणिपुर के हालात को लेकर दिल्ली में एक कार्यक्रम के बाद पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री ने मणिपुर हिंसा को लेकर ये बयान दिया है। केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा है कि उनके पास भी नॉर्थ ईस्ट के कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों और अन्य लोगों के फोन आ रहे हैं। जो भी संभव कदम उठाने चाहिए, वो सब भारत सरकार की तरफ से उठाए जा रहे है। केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने कहा कि दो समुदाय के बीच जब इस तरह की घटनाएं होती हैं तो यह बहुत ही दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण होता है।
इस हिंसा में कई जानें गईं है, नुकसान हुआ है।

Read also:- King charles III के राज्याभिषेक में उपराष्ट्रपति धनखड़,सोनम कपूर समेत ये हस्तियां भी होंगी शामिल

किरेन रिजिजू ने कहा कि सबको मिलजुलकर रहना चाहिए और गलतफहमी को बातचीत करके सुलझाया जा सकता है। राज्य के लोगों से विकास के लिए शांति की अपील करते हुए केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में नॉर्थ ईस्ट विकास के मामले में बहुत आगे बढ़ चुका है अब इसको हिंसा से नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए। फिलहाल मणिपुर में जन-जीवन सामान्य हो रहा है। यहां शनिवार सुबह दुकानें खुलीं और सड़कों पर कारें दौड़ती नजर आईं। इलाके में सेना और असम राइफल्स के करीब 10 हजार जवान तैनात किए गए हैं।

CRPF ने छुट्‌टी पर गए मणिपुर के सभी जवानों को नजदीकी बेस पर रिपोर्ट करने को कहा है।राज्य में कोबरा बटालियन के एक जवान की हत्या के बाद CRPF ने मणिपुर में अपने गांव में छुट्‌टी मनाने गए सभी कर्मचारियों के नाम संदेश भेजा है कि अगर वे वहां असुरक्षित महसूस कर रहे हैं तो अपने परिवार के साथ तुरंत नजदीकी बेस पर पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *