केंद्रीय मंत्री… ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया ने MP को लेकर बताया विजन – जानें क्या कुछ कहा ?

Mahanaaryaman Rao Scindia
Mahanaaryaman Rao Scindia :केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश के गुना से बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया चाहते हैं कि गुना इंडस्ट्रियल और टूरिस्ट हब बने।मध्य प्रदेश के बारे में बताते हुए महाआर्यमन सिंधिया कहते है कि मध्य प्रदेश अब आईटी का एक बड़ा क्षेत्र बन रहा है। मैन्युफैक्चरर इंडस्ट्रियल देखिए,आज सबसे बड़ी गाड़ियां मध्य प्रदेश में मैन्युफैक्चरर हो रही हैं।इन्वेस्टमेंट भी अब मध्य प्रदेश में हो रहा है।आने वाल दिनों में  मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग शुरू करने की योजना के बारे में बात करते हुए सिंधिया ने कहा कि इसका लक्ष्य व्यापार, खेल और जनता को जोड़ना है।

Read also-केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए चेन्नई पहुंचे – कही ये बात

‘माई मंडी’ स्टार्टअप के बारे में बात करते हुए महाआर्यमन सिंधिया ने कहा, “मैंने ग्वालियर, आगरा, लखनऊ, अशोक नगर, शिवपुरी सहित टियर दो, तीन और चार शहरों के लिए ‘माई मंडी’ नाम का मंच बनाया है, जहां बड़ी कंपनियां जैसे अमेजन, स्विगी, जोमैटो नहीं हैं और ऐसा इसलिए है क्योंकि इन राज्यों में किराना स्टोर की नेटवर्किंग काफी मजबूत है। गुना में भी आपको दस फीट की दूरी पर आसानी से किराना स्टोर मिल जाएगा। इससे किराना दुकानों की नेटवर्किंग मजबूत हो जाती है और उन्हें एक ऐसा मंच मिल जाता है जो उन्हें ज्यादा पैसा कमाने का मौका देता है।

Read also-हमने अपने 99 फीसदी वादों को पूरा किया, टीडीपी के ‘फर्जी’ आश्वासन पर न जाएं….. CM Jagan Mohan Reddy

महाआर्यमन सिंधिया ने कहा पूरे देश में और मध्य प्रदेश में एक प्लान है शिक्षा की। हमारे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, जो जिसकी शिक्षा में बहुत प्रेम है, वो भी काफी कॉलेज खोलने जा रहे हैं, विश्वविद्यालय खोलने जा रहे हैं, मेडिकल खोलने जा रहे हैं और अप-स्किलिंग सेंटर खोलने जा रहे हैं।जिससे लोगों को लाभ मिलेगा।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *