कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के बयान से गरमाई सियाशत ! BJP पर लगाए ये गभीर… आरोप

Supriya Shrinate

Supriya Shrinate:कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने सोमवार को कहा कि बीजेपी का अपना खुद का सर्वे बता रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी 180 सीटों पर अटकी है।उन्होंने कहा, ये सच है कि वो (बीजेपी) घबराए हुआ हैं, ये सच है कि वो बौखलाए हुए हैं, ये सच है कि बीजेपी के अपने सर्वे, आरएसएस के अपने सर्वे का फीडबैक है कि बीजेपी 180 पर अटकी हुई है और लगातार ग्राफ गिरता जा रहा है।”

Read also-हमने अपने 99 फीसदी वादों को पूरा किया, टीडीपी के ‘फर्जी’ आश्वासन पर न जाएं….. CM Jagan Mohan Reddy

श्रीनेत ने कहा, “ये भी सच है कि चाहे वो हमारी भारत जोड़ो यात्रा हो या भारत जोड़ो न्याय यात्रा हो या हमारा घोषणा पत्र, जिसे न्याय यात्रा पत्र के नाम से जाना जाता है इसमें बिल्कुल स्पष्ट है कि महत्वपूर्ण कारक क्या हैं।”कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, “हमारे घोषणापत्र की मीडिया में, विश्लेषकों द्वारा चर्चा की गई और हमारे विरोधियों को भी मानना ​​पड़ा कि इसमें एक मजबूत विजन है।

ये भारत के विकास का एक खाका है और पिछले 10 सालों में लोगों पर जो भी समस्याएं डाली गई हैं, ये उसका भी एक समाधान है।”कांग्रेस ने पिछले हफ्ते लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया था, जिसे पार्टी ने ‘न्याय पत्र’ नाम दिया।

Read also-केंद्रीय मंत्री… ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया ने MP को लेकर बताया विजन – जानें क्या कुछ कहा ?

सुप्रिया श्रीनेत ने BJP पर लगाया ये आरोप..

ये सच है कि वो (बीजेपी) घबराए हुआ हैं, ये सच है कि वो बौखलाए हुए हैं, ये सच है कि बीजेपी के अपने सर्वे, आरएसएस के अपने सर्वे का फीडबैक है कि बीजेपी 180 पर अटकी हुई है और लगातार ग्राफ गिरता जा रहा है। ये भी सच है कि चाहे वो हमारी भारत जोड़ो यात्रा हो  या भारत जोड़ो न्याय यात्रा हो(Bharat Jodo Nyay Yatra) या हमारा घोषणा पत्र, जिसे न्याय यात्रा पत्र के नाम से जाना जाता है – इसमें बिल्कुल स्पष्ट है कि महत्वपूर्ण कारक क्या हैं।
हमारे घोषणापत्र की मीडिया में, विश्लेषकों द्वारा चर्चा की गई और हमारे विरोधियों को भी मानना ​​पड़ा कि इसमें एक मजबूत विजन है, ये भारत के विकास का एक खाका है और पिछले 10 सालों में लोगों पर जो भी समस्याएं डाली गई हैं, ये उसका भी एक समाधान है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *