Pralhad Joshi on Congress :केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने मंगलवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को लेकर टिप्पणी की।उन्होंने कहा कि एनडीए की अगुवाई वाली केंद्र सरकार ने कांग्रेस के भ्रष्टाचार और घोटालों के खिलाफ ‘चक्रव्यूह’ बनाया, क्योंकि उनकी सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ है।संसद भवन में मीडिया से उन्होंने कहा, “मैं राहुल गांधी से बस इतना कहना चाहता हूं कि हमारी सरकार ने कांग्रेस के भ्रष्टाचार और घोटालों के खिलाफ ‘चक्रव्यूह’ बनाया है क्योंकि हम भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस रखते हैं।”
Read also-Sawan Shiv Puja: यदि आप भी हैं शिव भक्त, तो सावन में न करें इन चीजों का सेवन
राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को घेरा- लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को पव्लिक सेक्टर के बैंकों की ओर से औसत मासिक बैलेंस न बनाए रखने पर ग्राहकों से करोड़ों रुपये का जुर्माना वसूलने को लेकर सरकार से सवाल किए।राहुल गांधी ने कहा कि “जुर्माना सिस्टम” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “चक्रव्यूह” का वो गेट है जिसके जरिए आम भारतीय की कमर तोड़ने की कोशिश की जा रही है।सरकार पर उनकी टिप्पणी तब आई जब लोकसभा में सवाल के लिखित जवाब में ये बात सामने आई कि पब्लिक सेक्टर के बैंकों ने वित्त वर्ष 2019-20 से शुरू होकर पांच सालों में इस मद में लगभग 8,500 करोड़ रुपये जमा किए।
Read also-किसान के बेटे ने पेरिस ओलंपिक में लहराया तिरंगा, सरबजोत सिंह के मेडल जीतने पर गदगद हुए कोच
प्रल्हाद जोशी ने कांग्रेस पर दिया ये बयान –राहुल गांधी को यही कहना चाहता हूं कि ये तो कांग्रेस का घोटाला, भ्रष्टाचार इसके लिए जरूर हमारी सरकार ने चक्रव्यूह बनाया क्योंकि हम जीरो टॉलरेंस करप्शन पर हैं।”ये पूरा ड्रामाबाजी है और मंडल कमीशन का किसने रिजेक्ट किया था। ये जब जो अभी तक इनका व्यवहार है और इन्होंने जो बात कर रहे जो आठ साल का भ्रष्टाचार घोटाला है पहले सरकार से आज तक ये घोटाला को कवरअप करने के लिए नया नया चीज बोलने से लोग मान लेंगे ऐसे सोचते हुए ये सब बात कर रहे हैं।”