Unlock 4.0 में Indian Railway कर सकता है 100 और ट्रेनों का ऐलान !

नई दिल्ली: कोरोना संकट के बीच आज से अनलॉक 4.0 की शुरुआत हो गई है। रेलवे जल्द ही 100 ट्रेनों को चलाने का ऐलान कर सकता है। रेलवे ने एक प्रस्ताव गृह मंत्रालय को भेजा है और ट्रेनें चलाने की मंजूरी मांगी है।

गृह मंत्रालय से हरी झंडी मिलते ही ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया जाएगा। रेल मंत्रालय ने अभी लगभग 120 ट्रेनें तय की हैं जिनका प्रस्ताव मंजूरी के लिए गृह मंत्रालय के पास भेजा गया है।

कोरोना प्रोटोकॉल के चलते ट्रेनें चलाने के लिए गृह मंत्रालय से मंजूरी जरूरी है, अगर एक बार मंजूरी मिल जाएगी तभी ये तय होगा कि कितनी ट्रेनें चलाई जाएंगी और कब से शुरू हो सकती हैं।

Also Read INDvsCHINA- सीमा पर जारी तनाव के बीच लद्दाख से लेकर दिल्ली तक बैठक जारी !

रेलवे की कोशिश होगी कि देश के सभी क्षेत्रों में रेल कनेक्टिविटी को फिर से बहाल किया जाए। रेलवे की योजना कुछ सब-अर्बन ट्रेनों को शुरू करने की भी है, यानि की लोकल ट्रेनों को लेकर ऐलान हो सकता है।

फिलहाल 230 ट्रेनें चलाई जा रही हैं, लेकिन देश के कई हिस्सों में अभी ट्रेन सेवाएं नहीं शुरू हुईं हैं। यात्रियों की मांग और कोरोना संक्रमण के हालात को देखते हुए ट्रेनें चलाई जानी थीं, मगर बार-बार प्‍लान कैंसिल कर दिया गया।

दरअसल, त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है, इसलिए ट्रेनों की मांग भी बढ़ सकती है। रेलवे भी जल्द से जल्द ट्रेन सेवाएं सामान्य करने की कोशिश कर रही है।

Also Read Facebook-WhatsApp को लेकर फिर गरमाई सियासत, राहुल गांधी ने फिर उठाई जांच की मांग !

एक RTI से मिली जानकारी के मुताबिक, भारतीय रेलवे ने मार्च से 1.78 करोड़ से ज्यादा टिकट रद्द किए हैं। इसी दौरान 2,727 करोड़ रुपए की रकम वापस की गई।

रेलवे ने 25 मार्च से ही अपनी यात्री ट्रेन सेवाएं स्थगित कर दी थी, इस तरह, पहली बार रेलवे को टिकट बुकिंग से जितनी आमदनी हुई उससे ज्यादा रकम वापस की गई।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter  and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *