Maha Kumbh News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेले की तैयारी चल रही है, तीर्थयात्रियों के आनेजाने के लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं।गोरखपुर में परिवहन विभाग ने विशाल धार्मिक आयोजन के लिए जिले और उसके आसपास के तीर्थयात्रियों को ले जाने के लिए लगभग 2000 से ज्यादा बसें चलाने की योजना बनाई है।प्रयागराज महाकुंभ में जाने वाली बसों को आसानी से पहचानने के लिए परिवहन विभाग बसों को भगवा रंग में रंग रहा है और मेले से जुड़े स्टिकर से सजा रहा है।उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग 13 जनवरी से आयोजित हो रहे महाकुंभ के लिए राज्य और आसपास की अलग-अलग जगहों से लगभग 7,000 बसें चलाने की योजना बना रहा है।
Read also-Year Ender 2024: भारतीय खेल जगत की पांच घटनाएं, जिन्हें भूलना ही बेहतर है
मुकेश कुमार, सेवा प्रबंधक, गोरखपुर बस डिपो: इसमें हम लोग बीएस सिक्स की बसें मैक्सिमम तैनात करेंगे। उसके साथ-साथ हम लोग इस बार मुख्यालय से निर्देश हुआ है कि समस्त बसें एक कलर कोड में रहे जो हमारी वर्तमान में बीएस सिक्स की नई बसें का जो कलर बोर्ड है, उसी कलर कोड से सारी बसों को तैयार की जा रहीं हैं और हम लोग लगभग 390 बसों के साथ-साथ 2300 बसों का संचालन पूरे कुंभ अवधि में कराया जाएगा।
Read also-साल 2025 में रिलीज होंगी बॉलीवुड की ये सात बड़ी फिल्में, जानें कौन-कौन से हैं शामिल
रंग-बिरंगे विशाल पंडाल बने- उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के त्रिवेणी संगम पर अगले महीने शुरू होने वाला महाकुंभ दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में एक होगा।महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर हैं। कुंभ नगरी में अलग-अलग समूहों को रहने के लिए जमीन दी जा रही हैं।कुंभ नगरी में रंग-बिरंगे विशाल पंडाल बन रहे हैं। हर पंडाल की डिजाइन एक-दूसरे से अलग है। अलग-अलग संगठन पंडालों को सजाने में जुटे हैं।संगम इलाके में अनुभवी मूर्तिकार देवी-देवताओं की प्रतिमाएं बनाने में जुटे हैं। इन मूर्तियों को पंडालों में रखा जाएगा।