(आकाश शर्मा)- SEEMA HAIDER- पाकिस्तान से आई एक महिला की प्रेम कहानी सोशल मीडिया की सुर्खियों में है। लेकिन अब उस महिला पर पाकिस्तान का एजेंट होने का आरोप लग रहे तो, अब UP पुलिस एटीएस इस महिला की भारत आने की जांच करेगी।
यूपी एटीएस सीमा हैदर के पाकिस्तान से दुबई और फिर नेपाल के रास्ते भारत आने के पूरे रूट और नेटवर्क को खंगालेगी। आपको बता दें कि पिछली दिनों कराची पाकिस्तान की रहने वाली सीमा हैदर नेपाल होते हुए भारत आ गई थी। रबूपुरा गांव राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली से लगभग 50 किलोमीटर दूर स्थित है। हालाँकि, एक पाकिस्तानी महिला और एक भारतीय पुरुष के बीच की प्रेम कहानी ने ग्रेटर नोएडा के इस गाँव को गुमनामी के साये से बाहर ला दिया है। सीमा हैदर इस गांव में दो कमरे के मकान में अपने साथी सचिन के साथ रहती है।
Read also-विपक्षी एकता की दूसरी बैठक बेंगलुरु में,25 पार्टियां रहेंगी मौजूद विपक्षी दलों का होगा शक्ति प्रदर्शन
सीमा हैदर के डाक्यूमेंट्स की जांच करेगी
सीमा हैदर को लेकर भारतीय लोगो का उस पर शक हो रहा है। साथ ही सोशल मीडिया पर कई तरीके गंभीर आरोप लग रहे है। उस पर गलत तरीके से भारत में आने के साथ-साथ उसके 4 फोन की सिम तोड़ने, अपने पति को छो़ड़कर आने जैसे गंभीर आरोप लगा रहे है। लेकिन अब इस मामले में सीमा हैदर के डाक्यूमेंट्स की जांच करेगी। सीमा के पास कितने पासपोर्ट से इनकी जांच करेगी सीमा के पाकिस्तान से नोएडा आने की जांच करगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

