Kannauj Fire News: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में शुक्रवार देर रात इत्र व्यापारी के घर अचानक भीषण आग लग गई।मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने भीषण आग को देखते हुए आस-पास के इलाके को खाली कराया।आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की छह गाड़ियां मौके पर पहुंची, बताया जाता है कि घर में इत्र बनाने वाला केमिकल बेसमेंट में रखा हुआ था जिसमें आग लगी और उसके बाद भड़की आग ने विकराल रूप ले लिया।
Read also- US Election 2024: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में भारतीय मूल के मतदाताओं के क्या हैं मुद्दे?
जिलाधिकारी ने लिया घटना का जायजा – आग बुझाने के लिए दमकल विभाग को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी, हादसे की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार और पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे थे। हालांकि आग से कोई भी जनहानि की सूचना नहीं है।
Read also- PLA: भारत-चीन के सुलझते रिश्ते, किरेन रिजिजू ने चीन के सैनिकों से की बातचीत
दीपक से फैली आग – प्राप्त जानकारी के अनुसार पूजा करने के बाद बेसमेंट में दीपक जलाया गया था।इसी से आग लगी है।केमिकल और तेल से बार-बार उठ रही लपटें बताया जा रहा है कि बेसमेंट में परफ्यूम बनाने में इस्तेमाल होने वाले केमिकल और तेल रखा हुआ था। इस वजह से आग बहुत अधिक फैल गई।