UP News: उत्तर प्रदेश के महोबा में एक युवक की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई है। वह एक धार्मिक कार्यक्रम की तैयारियों में था। युवक की मौत का प्रत्यक्ष वीडियो घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे पर कैद हो गया है। जो सोशल मीडिया पर फैल रहा है। मृतक का शव पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
Read Also: Hathras: भोले बाबा के आश्रम के बाहर पुलिस बल तैनात, मीडिया और पुलिस अधिकारियों के बीच नोकझोंक

महोबा के सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव चांदौ निवासी देवेंद्र राजपूत अपने ममेरे भाई के बेटे, जनपद मुख्यालय के यशोदा नगर निवासी सुरेंद्र राजपूत के साथ यहां धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने आया था। मंदिर में प्रसाद चढ़ाने और झंडा चढ़ाने की तैयारी चल रही थी। सभी लोग अपने-अपने काम में व्यस्त थे, जब देवेंद्र राजपूत झंडा चढ़ाने के लिए एक बांस लेकर आया। वह बांस हाईटेंशन लाइन से टकरा गया जैसे ही वह दरवाजे पर पहुंचा। युवा सिर्फ दो सेकेंड में मर गया।
जनपद मुख्यालय के यशोदा नगर सुरेंद्र राजपूत ने बताया कि घर पर सभी लोग मंदिर जाने की तैयारी में लगे हुए थे और अपने-अपने काम में व्यस्त थे। उन्होंने कहा कि उनके पिता की बुआ के बेटे देवेंद्र मंदिर में झंडा चढ़ाने के लिए बांस लेकर पहुंचा लेकिन घर के बाहर से गुजरी हाईटेंशन लाइन में बांस छू जाने से करंट उतर गया घटना के बाद मृतक की पत्नी मीना बदहवास है। पिता का साया अपनी बेटियों आकांक्षा (16), उपेंद्र (11) और करिश्मा (8) के सिर से उठने से सभी रो रहे हैं।
Read Also: हाथरस के भोले बाबा की कहानी, लोगों की मौत के पीछे आखिर किसकी साजिश?
मृतक के घर वालों का कहना है कि घर के सभी लोग पूजा को लेकर काफी खुश थे, सभी लोग धार्मिक कार्यक्रम की तैयारी कर रहे थे। लेकिन उनकी थोड़ी सी लापरवाही ने सारी खुशियां छीन लीं। शायद आज इतना भयानक हादसा आज नहीं होता अगर थोड़ी सावधानी बरती होती। घटना से पूरा इलाका दुखी है।
