Mumbai-College Rule: महाराष्ट्र में चेंबूर ट्रॉम्बे एजुकेशन सोसाइटी से जुड़े एन. जी. आचार्य और डी. के. मराठे कॉलेज ने छात्र-छात्राओं के कैंपस में वेस्टर्न ड्रेस पहनने पर रोक लगा दी है। इससे पहले कॉलेज ने हिजाब पहनने पर रोक लगाई थी। Mumbai-College Rule
Read Also: UP News: डंडा लेकर आ रहा शख्स, क्या हुआ की 22 सेकंड में चली गई जान…
27 जून को जारी नोटिस में कॉलेज ने छात्र-छात्राओं को कैंपस में फॉर्मल और डिसेंट आउटफिट पहनने का निर्देश दिया। नोटिस के मुताबिक, लड़कों को ट्राउजर के साथ हाफ या फुल शर्ट पहननी होगी, जबकि लड़कियों को इंडियन आउटफिट पहनने की इजाजत है।
Read Also: Hathras: भोले बाबा के आश्रम के बाहर पुलिस बल तैनात, मीडिया और पुलिस अधिकारियों के बीच नोकझोंक
प्रिंसिपल विद्यागौरी लेले का कहना है कि ये सिर्फ जींस की बात नहीं है। हम चाहते हैं कि छात्र फार्मल और डिसेंट आउटफिट पहनें| छात्र ग्रेजुएट होने के बाद नौकरियों पर जाएंगे, तो उन्हें कॉर्पोरेट कल्चर सीखने और फॉर्मल आउटफिट पहनना होगा और उन्हें लोगों के साथ डील भी करनी होगी। इस ड्रेस कोड को लागू करने का मकसद उन्हें बेसिक चीज़ें सिखाना और कॉलेज में एक जैसा माहौल बनाना है।