UPI Payment Scam: अगर आप भी इस्तेमाल करते है UPI पेमेंट तो इस स्कैम से हो जाएं सावधान

UPI Payment Scam: If you also use UPI payment then beware of this scam.

UPI Payment Scam: UPI पेमेंट के नाम पर स्कैमर्स ने एक नया फ्रॉड शुरू किया है अगर आप इस्तेमाल करते है UPI पेमेंट तो आपको भी सावधान होने की जरूरत है क्योंकि स्कैमर्स ने अब बैंक अकाउंट खाली करने का एक नया तरीका खोज लिया है कभी प्राइज मनी तो कभी डिलीवरी के नाम पर स्कैमर्स यह अपराध कर रहे है  और साथ ही एक एक्स यूजर्स ने इसका एक वीडियो भी शेयर किया है।

Read Also:  Vinesh Phogat: विनेश फोगाट प्रकरण में खेल पंचाट ने 16अगस्त तक टाला फैसला, महाबीर फोगाट ने दिया ये बयान

कैसे होते है धोखे का शिकार

बता दें कि एक एक्स यूजर्स ने 1 वीडियो शेयर किया है और UPI Payment Scam  में  खुद को बैंक का रिप्रेजेंटेटिव बताते हुए आपको अकाउंट का KYC अपडेट करने के लिए बोलता है। याद रखे इसके लिए आपको स्कैमर्स एक लिंक भी भेजते है और एक विशिष्ट website पर जाने के लिए भी  कहा  जाता है। Website पर जाने पर यूजर को UPI पिन दर्ज करने का विकल्प मिलता है। लेकिन users इस धोखे को पहले से ही जानता है। लेकिन जिसको इस स्कैम  का पता नही है वे इस स्कैम का शिकार हो जाते है।

Read Also: जगाधरी विधानसभा में विभिन्न दलों को क्यों लगा बड़ा झटका, क्या बोले कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ?

UPI Payment scam से कैसे बचें

1. किसी भी अनजान लिंक पर click ना करें
2. किसी के साथ OTP या पिन कोड न शेयर करें
3. बिना जानकारी के बैंक details किसी को न बताएं
4. मर्स आपको मैसेज में पेमेंट एक्सेप्ट करने वाले लिंक भेजते हैं, तो आप भी उन पर क्लिक नहीं करें।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *