उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने घोषित किए PCS 2018 के परिणाम, ऐसे देखें रिजल्ट

लखनऊ– उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2018 (PCS 2018 ) के नतीजों की घोषणा कर दी है। इस बार कुल 988 पदों के लिए हुई इस भर्ती में 976 अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से सफल घोषित किया गया है। योग्य अभ्यर्थी ना मिलने से 12 पद खाली रह गए हैं। वहीं पीसीएस 2018 में अनुज नेहरा ने टॉप किया है। जबकि संगीता ने दूसरा और ज्योति ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

ये हैं पीसीएस 2018 के टॉपर 

  1. अनुज नेहरा   –   पानीपत, हरियाणा
  2. संगीता राघव  –   गुरुग्राम, हरियाणा
  3. ज्योति शर्मा   –   मथुरा, उत्तर प्रदेश
  4. विपिन कुमार  –  जालौन, उत्तर प्रदेश
  5. कर्मवीर केशव  –  पटना, बिहार

कैसे चेक करें परिणाम ?

  • नतीजे चेक करने के लिए सबसे पहले उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://uppsc.up.nic.in/ पर जाएं ।
  • इसके बाद RESULT OF COMBINED STATE UPPER SUBORDINATE SERVICES (GEN./SPL. RECTT.) EXAM 2018 लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप अपने नतीजे चेक कर सकते हैं।

आपको बता दें कि पीसीएस-2018 का इंटरव्यू बीते 25 अगस्त को पूरा हो चुका था। वहीं पीसीएस-2019 की मुख्य परीक्षा 22 सितंबर से शुरू होनी है। पीसीएस-2018 की मुख्य परीक्षा इस बार संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा की तर्ज पर आयोजित की गई थी।


पीसीएस-2018 के तहत 988 पदों पर भर्ती होनी थी। हालांकि इंटरव्यू 984 पदों के लिए आयोजित किया गया। सहायक नगर आयुक्त के एक रिक्त पद और लेखाधिकारी (नगर विकास विभाग) के तीन रिक्त पदों का चयन केवल मुख्य परीक्षा के आधार पर होता है। पीसीएस मुख्य परीक्षा अक्तूबर 2019 में आयोजित की गई थी, जिसमें 16738 अभ्यर्थी शामिल हुए थे और इनमें से 2669 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू में शामिल होने के लिए सफल घोषित किया गया था।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter  and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *