बाइडेन के बयान से मचा घमासान, ट्रंप को हराकर जीत का किया दावा

US Election: Biden's statement creates controversy, claims victory by defeating Trump, Joe BIden,Kamala Harris,US Presidential Election, US Presidential Election 2024 US President Joe Biden, Ukrainian President Volodymyr Zelenskyy, #usa, #america, #JoeBiden, #Trump, #USElection, #UkrainianPresident, #VolodymyrZelensky-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

US Election: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गुरुवार यानी 11 जुलाई को ये दावा किया कि वे रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ एक बार फिर चुनाव लड़ने के लिए ‘फिट’ हैं। बाइडेन ने कहा कि उनका इरादा नहीं बदलेगा, क्योंकि उन्हें कई काम पूरे करने हैं।

Read Also: PPAC को लेकर BJP-Congress ने मचाया बवाल, सचिवालय के बाहर मार्च करेंगे सांसद-विधायक

बता दें, बाइडेन का दावा है कि फिलहाल कोई भी सर्वे या शख्स उन्हें संकेत नहीं दे रहा कि वे दोबारा चुनाव नहीं जीत सकते। उन्होंने कहा कि यही वजह होगी, जिसके चलते वे राष्ट्रपति पद की दावेदारी छोड़ने पर विचार करेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, मैं चुनाव लड़ने के लिए प्रतिबद्ध हूं। मुझे लगता है कि मैं राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारी के लिए सबसे योग्य हूं। मैंने ट्रंप को एक बार हराया और मैं अब उन्हें फिर से हराऊंगा।

Read Also: भूपेंद्र हुड्डा के लिए बिगड़े अजय चौटाला के बोल, सोनिया-प्रियंका पर कीं हदें पार

बाइडेन ने कहा कि इस अभियान में लंबा सफर तय करना है। इसलिए मैं चलता रहूंगा, आगे बढ़ता रहूंगा। मुझे कई काम पूरे करने हैं। हमने काफी प्रगति की है। इस बारे में सोचें कि बाकी दुनिया के मुकाबले हम आर्थिक रूप से कहां हैं। मुझे दुनिया के ऐसे नेता का नाम बताएं, जो हमारी अर्थव्यवस्था के साथ व्यापार नहीं करना चाहेगा। हमने मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर में 8,00,000 से ज्यादा नौकरियां शुरू की है। इसलिए चीजें आगे बढ़ रही हैं। हमें और भी बहुत कुछ करना है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *