अमेरिका और इंडिया के रिश्ते को मजबूत करने टेक्सास पहुंचे राहुल गांधी

US: Rahul Gandhi reached Texas to strengthen the relationship between America and India, Rahul Gandhi US Visit, Rahul Gandhi on India US relations, Rahul Gandhi reached America, India, America, Rahul Gandhi reached America, Rahul Gandhi's visit to America, Rahul Gandhi on India-America relations, Rahul Gandhi's statement, #RahulGandhi, #Congress, #CongressParty, #america, #usa-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

US: कांग्रेस नेता राहुल गांधी रविवार यानी की आज 8 सितंबर को तीन दिन की यात्रा पर अमेरिका पहुंचे। इस दौरान वे भारत और अमेरिका के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए सार्थक चर्चा और व्यावहारिक बातचीत करेंगे।  US: कांग्रेस नेता राहुल गांधी

Read Also: फोन से निकलने वाला रेडिएशन आपके लिए खोल सकता है बीमारियों का द्वार

बता दें, लीडर ऑफ अपोजिशन राहुल गांधी ने फेसबुक पोस्ट में कहा, अमेरिका के डलास, टेक्सास में भारतीय वेल्स और भारतीय ओवरसीज कांग्रेस के सदस्यों से मिले वार्म वेलकम से मुझे बहुत खुशी हुई। उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, मैं इस यात्रा के दौरान सार्थक चर्चाओं और व्यावहारिक बातचीत में शामिल होने के लिए उत्सुक हूं, जो हमारे दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करेगा।

Read Also: RPF के हाथ लगा करोड़ों का खजाना… जांच में जुटी टीमें

एक्स पर पोस्ट में, कांग्रेस पार्टी ने कहा कि गांधी का डलास फोर्ट वर्थ अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने पिछले हफ्ते कहा था कि विपक्षी नेता अपनी आधिकारिक हैसियत से अमेरिका नहीं आ रहे हैं, लेकिन उन्हें कैपिटल हिल में “व्यक्तिगत स्तर” पर अलग-अलग लोगों के साथ बातचीत करने का मौका मिलेगा। सैम पित्रोदा ने पाहुल गांधी की पहली यात्रा के बारे में कहा, “वे (गांधी) राष्ट्रीय प्रेस क्लब में प्रेस के साथ बातचीत करेंगे, वे थिंक टैंक के लोगों से मिलेंगे और जॉर्जटाउन यनिवर्सिटी में भी बातचीत करेंगे जो वाशिंगटन डीसी में भी उतना ही अहम है। आठ से 10 सितंबर की अपनी यात्रा के दौरान, कांग्रेस नेता जॉर्जटाउन यनिवर्सिटी और टेक्सास यनिवर्सिटी समेत वाशिंगटन डीसी और डलास में कई बातचीत करेंगे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *