Bilateral Meeting: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मंगलवार को अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो के साथ पहली द्विपक्षीय बैठक की, जहां पर दोनों ही नेता गर्मजोशी के साथ एक-दूसरे से हाथ मिलाते हुए दिखाई दिए। बैठक में अमेरिका में भारत के राजदूत विनय क्वात्रा भी मौजूद थे। जयशंकर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि मार्को रुबियो के सेक्रेटरी ऑफ स्टेट का पदभार संभालने के बाद उनकी पहली द्विपक्षीय बैठक के लिए मिलकर बेहद खुशी हुई जिसमें हमने हमारी व्यापक द्विपक्षीय साझेदारी की समीक्षा की, जिसकी मार्को रुबियो वकालत करते रहे हैं।
Read Also: PM मोदी दिल्ली में BJP के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे
इसके साथ ही कहा कि हमने कई क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। हमारे रणनीतिक सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए उनके साथ मिलकर काम करने को उत्सुक हूं। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया, जापान और अमेरिका के अपने समकक्षों के साथ नए ट्रंप प्रशासन की पहली क्वाड मंत्रिस्तरीय बैठक में हिस्सा लिया। इसके अलावा उन्होंने नवनियुक्त अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल वाल्ट्ज़ के साथ बैठकें कीं। क्वाड ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान और अमेरिका का एक अनौपचारिक समूह है।ये (क्वाड) पहले कार्यकाल में ट्रंप प्रशासन की पहल थी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
